भगोड़े मेहुल चोकसी पर चला सेबी का हंटर, 2.1 करोड़ की रिकवरी के लिए डीमैट अकाउंट अटैच

बाजार नियामक सेबी ने भगेाड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई की है. इनसाइडर ट्रेडिंग के एक मामले में सेबी ने चोकसी के डीमैट अकाउंट को अटैच किया है. सेबी ने यह कार्रवाई चोकसी से 2.1 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए की है.

मेहुल चोकसी Image Credit: PTI

बाजार नियामक सेबी ने गीतांजलि जेम्स के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की है. सेबी ने भगोड़े कारोबारी चोकसी से इस मामले में 2.1 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए चोकसी के बैंक खातों के साथ ही डीमैट को अटैच करने का आदेश दिया है. सेबी ने यह कार्रवाई 15 मई को चोकसी को जारी किए गए एक डिमांड नोटिस के बाद की है. नोटिस में चोकसी को चेतावनी दी गई थी कि अगर 15 दिनों के भीतर 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया, तो बैंक खातों और डीमैट खातों को अटैच किया जा सकता है.

सेबी ने आदेश में क्या कहा?

4 जून को सेबी की तरफ से जारी कुर्की नोटिस में कहा गया है कि 2.1 करोड़ रुपये की लंबित देनदारियों में 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना और 60 लाख रुपये का ब्याज शामिल है. सेबी ने इस बकाया राशि को वसूलने के लिए सेबी ने सभी बैंकों, डिपॉजिटरीज- सीडीएसएल और एनएसडीएल और म्यूचुअल फंड्स से कहा है कि वे चोकसी के खातों से किसी भी तरह की डेबिट की अनुमति न दें. हालांकि, क्रेडिट की अनुमति दी गई है. इसके अलावा, सेबी ने बैंकों को डिफॉल्टर के लॉकर सहित सभी खातों को जब्त करने का निर्देश दिया है.

भारत से क्यों भागे चोकसी?

गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होने के साथ-साथ चोकसी प्रमोटर समूह का हिस्सा थे. चोकसी, नीरव मोदी के मामा भी हैं. दोनों पर पंजाब नेशनल बैंक से 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है. 2018 की शुरुआत में पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद चोकसी और मोदी दोनों भारत से भाग गए.

अभी कहां हैं चोकसी?

भारत छोड़ने के बाद 2018 से चोकसी एंटीगुआ में रह रहे थे. चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता भी ले रखी है. वहीं, उनकी पत्नी के पास बेल्जियम की नागरिकता है. पिछले साल जब वह इलाज कराने के लिए चोकसरी बेल्जियम गए, तो भारतीय एजेंसियों की तरफ से चोकसी के खिलाफ प्रत्यर्पण की मांग के आधार पर इस साल अप्रैल में गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई सच बोल रहे विजय माल्या, जानें क्या है 14131 करोड़ लोन वसूली की इनसाइड स्टोरी

Latest Stories

“ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर

सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा