त्योहारी सीजन में दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, जान लीजिए किराया और कहां-कहां रुकेगी
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे पहली बार एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो पटना से दिल्ली के बीच चलेगी. स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे. इस ट्रेन में चेयर कार कोच ही शामिल किए जाएंगे.

त्योहारों के समय दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में पैसेंजर की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस वजह से इस रूट पर ट्रेनों की डिमांड रहती है. खबर है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे पहली बार एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो पटना से दिल्ली के बीच चलेगी.
इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए टिकटिंग का दबाव कम करना है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी लगभग 11.5 घंटे में तय करेगी.
चेयर कार कोच
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे. इस ट्रेन में चेयर कार कोच ही शामिल किए जाएंगे. रेल मंत्रालय ने एक पत्र में पुष्टि की है कि यह स्पेशल ट्रेन ट्रायल बेसिस पर चलेगी, जिसमें आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन सर्विस 30 अक्टूबर को नई दिल्ली से शुरू हो सकती है और 1, 3 और 6 नवंबर तक जारी रहेगी. यह ट्रेन 2, 4 और 7 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
कितने बजे चलेगी और कहां-कहां रुकेगी?
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:25 बजे रवाना होगी, कानपुर, प्रयागराज और बक्सर होते हुए शाम 7:10 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी और रात 8 बजे पटना में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. पटना से यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे रवाना होगी, सुबह 8:07 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
कितना होगा किराया
इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के एसी चेयर कार के लिए टिकट की कीमत 2,575 रुपये और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 4,655 रुपये निर्धारित की गई है. किराए में निशुल्क चाय, नाश्ता और रात का खाना शामिल है.
Latest Stories

हिंडन से जम्मू के लिए शुरू हुई उड़ान, नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने जितना लगेगा समय

न्यायिक कार्य से अलग हुए जस्टिस यशवंत वर्मा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया सर्कुलर

देश में यहां मिला सोने और प्लैटिनम का बड़ा भंडार, जल्द होगी खदानों की नीलामी; क्या घट पाएगा आयात बिल?
