नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़, 18 लोगों की मौत; महाकुंभ के लिए उमड़ी थी भारी भीड़

शनिवार रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर हुई इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ Image Credit: tv9 bharatvarsh

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर भगदड़ मच गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. यह भगदड़ प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की अचानक उमड़ी भीड़ के कारण हुई. अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ से पहले स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने का इंतजार कर रही थी.

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब वहां भारी भीड़ थी. अधिकारी ने एक बयान में बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं, और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13 और 14 पर मौजूद थे.

दम घुटने से यात्री हुए बेहोश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रेनों के लेट होने के कारण भीड़ बढ़ गई. अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने से बेहोश हो गए. इससे भगदड़ की अफवाह फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस कैंसिल थीं, और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. डीसीपी ने बताया कि सीएमआई के अनुसार, रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए, जिससे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई.

जांच के आदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर जानकारी दी कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. रेलवे बोर्ड में इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो घटना के कारणों का पता लगाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.”

यह भी पढ़ें: तेलंगाना बैंक ‘लोन फ्रॉड’ मामले में ED को मिली बड़ी सफलता, SBI को लौटाई 30.71 करोड़ रुपये की संपत्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई संवेदना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम