अमेरिकी दूतावास ने कैंसिल किए H-1B वीजा रिन्यूअल अपॉइंटमेंट, हजारों लोग हो सकते हैं प्रभावित; जानें क्यों हो रहा ऐसा

कुछ मामलों में तो कई महीनों के लिए इसे टाल दिया गया है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन नए सख्त बैकग्राउंड और सोशल मीडिया स्क्रीनिंग नियम लागू कर रहा है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आवेदकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी तय तारीखों पर कांसुलर ऑफिस में न जाएं.

अमेरिकी दूतावास ने जारी की है एडवाइजरी. Image Credit: Tv9

अमेरिकी इमिग्रेशन प्रोसेसिंग में अचानक बदलाव से हजारों भारतीय टेक प्रोफेशनल्स अधर में लटक गए हैं. पहले से तय H-1B वीजा इंटरव्यू, जो मूल रूप से दिसंबर के आखिर में होने वाले थे, उन्हें अचानक टाल दिया गया है. कुछ मामलों में तो कई महीनों के लिए इसे टाल दिया गया है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन नए सख्त बैकग्राउंड और सोशल मीडिया स्क्रीनिंग नियम लागू कर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स और न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद अपॉइंटमेंट वाले आवेदक इन कैंसलेशन के मुख्य शिकार हुए हैं. जबकि कुछ इंटरव्यू अक्टूबर 2026 तक के लिए टाल दिए गए हैं.

दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आवेदकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी तय तारीखों पर कांसुलर ऑफिस में न जाएं. हालांकि, प्रभावित लोगों की सही संख्या अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन इसे ‘बड़े पैमाने पर कैंसलेशन’ बताया जा रहा है, जिससे H-1B के अलावा कई वीजा कैटेगरी प्रभावित हुई हैं.

इस महीने की शुरुआत में X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में दूतावास ने कहा, ‘अगर आपको कोई ईमेल मिला है जिसमें बताया गया है कि आपकी वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर दी गई है, तो मिशन इंडिया आपकी नई अपॉइंटमेंट तारीख पर आपकी मदद करने के लिए तैयार है. अपनी पहले से तय अपॉइंटमेंट तारीख पर आने पर आपको दूतावास या कॉन्सुलेट में एंट्री नहीं दी जाएगी.’

लॉजिस्टिकल मुश्किलें

इस अनाउंसमेंट के समय ने भारतीय लोगों के लिए लॉजिस्टिकल मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कई आवेदक पहले ही खास तौर पर स्टैंपिंग इंटरव्यू के लिए भारत आ चुके थे. अपने पासपोर्ट में वैलिड वीजा के बिना, ये वर्कर्स अब कानूनी तौर पर अमेरिका में अपनी नौकरियों और घरों में लौटने से रोक दिए गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों, शायद हजारों, हाई-स्किल्ड वर्कर्स की 15 से 26 दिसंबर के बीच की अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गईं, यह वह समय है जिसे कई H-1B होल्डर टारगेट करते हैं, क्योंकि यह क्रिसमस की छुट्टियों के मौसम के साथ मेल खाता है.

सोशल मीडिया जांच पॉलिसी

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें ऑफिशियल ईमेल का हवाला दिया गया है, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की नई सोशल मीडिया जांच पॉलिसी लागू होने के बाद इंटरव्यू में देरी हो रही है, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि कोई भी आवेदक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा न बने.

सोशल मीडिया स्क्रीनिंग

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से सभी H-1B आवेदकों और उनके आश्रितों की ऑनलाइन मौजूदगी की समीक्षा की जाएगी. स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिटर पहले से ही इस समीक्षा के दायरे में थे और अब विभाग ने सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच करने की इस जरूरत को H1-B आवेदकों और H-4 वीजा पर उनके आश्रितों को शामिल करने के लिए बढ़ा दिया है.

विदेश विभाग ने कहा था, ‘इस जांच को आसान बनाने के लिए, H-1B और उनके आश्रितों (H-4), F, M, और J नॉन-इमिग्रेंट वीजा के सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को ‘पब्लिक’ कर दें.’

यह भी पढ़ें: नवंबर में कोर सेक्टर ने दर्ज की 1.8 फीसदी की ग्रोथ, सीमेंट उत्पादन में जोरदार उछाल, पिछले महीने रहा था फ्लैट

Latest Stories

संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने सस्पेंड की भारतीयों के लिए वीजा सर्विस, इंडिया के एक्शन के बाद लिया फैसला

ब्रह्मोस से भी खतरनाक भारत की नई स्मार्ट मिसाइल, अग्नि-5 से ज्यादा समझदार; जद में लाहौर- कराची- इस्लामाबाद

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट