अप्रैल से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 अप्रैल 2025 से कई बड़े नियम बदलने वाले हैं. यह सीधे आपके पैसे और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. सरकार ने जीएसटी, टैक्स, और दूसरी चीजों में बदलाव की घोषणा की है. ऐसे में आइए इसे जानते है कि 1 अप्रैल 2025 से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे है.
Rule Change: 1 अप्रैल 2025 से कई बड़े नियम बदलने वाले हैं. यह सीधे आपके पैसे और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. सरकार ने जीएसटी, टैक्स, और दूसरी चीजों में बदलाव की घोषणा की है. ऐसे में आइए इसे जानते है कि 1 अप्रैल 2025 से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे है.
जीएसटी में नया ISD नियम
अब से कंपनियों को इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. पहले कंपनियां क्रॉस-चार्ज का तरीका इस्तेमाल करती थीं. लेकिन अब ISD जरूरी होगा. इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर एक ऐसा सिस्टम है जो कंपनी की ब्रांच को टैक्स क्रेडिट प्रदान करती है. यह टैक्स क्रेडिट उन सेवाओं पर दिया जाता है जो कंपनी की ब्रांच द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं. ऐसे में अगर आपकी कंपनी इसका पालन नहीं करती तो टैक्स बढ़ सकता है और सामान महंगा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कौन है Dream11 का मालिक, जिनका मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
इनकम टैक्स में राहत
नए टैक्स नियमों से मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा. टैक्स स्लैब में बदलाव से आपकी टैक्स की रकम कम हो सकती है और हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे. अगर ज्यादा बचत होगी तो आप खर्च या निवेश में लगा सकते हैं.
LPG की कीमत
हर महीने की तरह 1 अप्रैल को गैस सिलेंडर की कीमत बदल सकती है. कीमत बढ़ी तो खाना बनाने का खर्च बढ़ेगा और कम हुई तो राहत मिलेगी.
TDS और TCS के नए नियम
टैक्स कटौती और कलेक्शन के नियम सख्त होंगे. बड़े खर्चों पर ज्यादा टैक्स कट सकता है. साथ ही बैंक के ब्याज दरें या फीस बदल सकती हैं. लोन की EMI बढ़ सकती है या बचत पर ज्यादा ब्याज मिल सकता है. लोन लेने वालों का खर्च बढ़ेगा. बचत करने वालों को फायदा.
GST दरों में बदलाव
कुछ चीजों पर टैक्स कम या ज्यादा होगा. जरूरी सामान सस्ता और लग्जरी सामान महंगा हो सकता है. रोजमर्रा की चीजों पर असर पड़ेगा. इन बदलावों के लिए तैयार रहें और अपनी प्लानिंग अभी से करें ताकि अप्रैल से कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित