क्या है हेड अप डिस्प्ले? 10 लाख की रेंज वाली इन कारों में मिलता है ये फीचर, जानें कैसे करता है काम

आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी और बढ़ते सड़क हादसों के बीच ड्राइविंग को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के लिए कार कंपनियां हेड-अप डिस्प्ले (HUD) जैसी टेक्नोलॉजी अपना रही हैं. इसकी मदद से ड्राइवर बगैर ध्यान भटकाए अहम जानकारियां पा सकता है. अब वह कैसे होगा, कैसे काम करती है ये फीचर और किन कारों में ये उपलब्ध है, विस्तार से जानिए.

क्या है हेड अप डिस्प्ले? Image Credit: @Money9live

What is Head Up Display: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में गाड़ी चलाना सिर्फ एक सफर नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक, डिस्ट्रैक्शन और हादसों का बढ़ता आंकड़ा इस ओर इशारा करता है कि सुरक्षित ड्राइविंग करना काफी जरूरी है. ऐसे में टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर ऑटो कंपनियां ड्राइविंग को स्मार्ट और सेफ बना रही हैं. इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है – HUD यानी Head-Up Display. आइए विस्तार से जानते और समझते हैं इस टेक्नोलॉजी को.

HUD (हेड-अप डिस्प्ले) क्या है?

HUD यानी Head-Up Display एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को जरूरी जानकारियां (जैसे स्पीड, नेविगेशन, गियर स्थिति आदि) सीधे सामने स्क्रीन या विंडशील्ड पर दिखाता है ताकि ड्राइवर की नजर डैशबोर्ड से हटे बिना उसे सब कुछ दिखाई देता रहे. इससे न केवल ड्राइविंग का अनुभव बेहतर होता है बल्कि सेफ्टी भी काफी बढ़ जाती है.

कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी?

Head-Up Display (HUD) तकनीक का काम बहुत ही स्मार्ट और वैज्ञानिक तरीके से होता है. यह टेक्नोलॉजी गाड़ी के अंदर एक छोटी स्क्रीन या प्रोजेक्शन सिस्टम के जरिए जरूरी जानकारी को ड्राइवर की आंखों के सामने दिखाती है ताकि वह बिना नीचे देखे भी सब कुछ जान सके. अब यह फीचर सिर्फ लग्जरी गाड़ियों तक सीमित नहीं है. आज 10 लाख रुपये की रेंज में भी कई गाड़ियां HUD के साथ आ रही हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कारें इस शानदार फीचर से लैस हैं.

Maruti Suzuki Baleno / Toyota Glanza

मारुति की Baleno और उसकी जुड़वां Toyota Glanza, सबसे सस्ती गाड़ियां हैं जिनमें HUD मिलता है. Baleno का Alpha वेरिएंट और Glanza का V वेरिएंट – दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर के विकल्प के साथ HUD मौजूद है. इनकी शुरुआती कीमत- Baleno 9.42 लाख रुपये और Glanza 9.78 लाख  रुपये है.

Maruti Fronx / Toyota Urban Cruiser Taisor

Baleno पर आधारित SUV स्टाइल क्रॉसओवर Fronx और उसकी टोयोटा वर्जन Taisor में भी HUD फीचर दिया गया है. Fronx के Alpha वेरिएंट और Taisor के V वेरिएंट में यह सुविधा मिलती है. इनकी कीमत 11.48 लाख रुपये के आस पास है.

Hyundai Verna

Verna अपने सेगमेंट में इकलौती सेडान है जो HUD फीचर देती है. यह सुविधा इसके SX Tech और SX(O) वेरिएंट्स में दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 15.98 लाख रुपये हैं.

Maruti Grand Vitara / Toyota Urban Cruiser HyRyder

इन हाइब्रिड SUVs में भी HUD फीचर मिलता है. Grand Vitara में यह Zeta+ Hybrid CVT और Alpha+ Hybrid CVT वेरिएंट्स में आता है. HyRyder में यह Hybrid CVT और V Hybrid CVT वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनकी कीमत- Grand Vitara 18.58 लाख रुपये, HyRyder 18.69 लाख रुपये है.