ये वेटिंग टिकट होगी सबसे पहले कंफर्म, जानें इसके बारे में सबकुछ

टिकट रिजर्वेशन कराने पर टिकट वेटिंग में बुक हो जाता है. जब टिकट वेटिंग में चला जाता है तो उसपर GNWL, PQWL, RQWL लिखा होता है. आइए जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है. साथ ही ऐसे स्थितियों में आपके टिकट के कंफर्म होने के कितने चांस होते हैं.

रेलवे से जुड़े जरूरी नियम Image Credit: freepik

भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में ट्रेन टिकट को बुक करना काफी मुश्किल टास्क है. अक्सर टिकट न मिलने की मुश्किलों से दो-दो हाथ होना पड़ता है. खासकर त्योहारों के दौरान यह समस्या अधिक हो जाती है. टिकट रिजर्वेशन कराने पर टिकट वेटिंग में बुक हो जाता है. जब टिकट वेटिंग में चला जाता है तो उसपर GNWL, PQWL, RQWL लिखा होता है. आइए जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है. साथ ही ऐसे स्थितियों में आपके टिकट के कंफर्म होने के कितने चांस होते हैं.

सबसे ये जान लेते है कि वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कितने प्रकार के होते है. किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी चांस होती है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि अलग-अलग वेटिंग लिस्ट के क्या मायने है.

जनरल वेटिंग लिस्ट (GNWL)

आप अक्सर वेटिंग लिस्ट में इस टर्म को देखते होंगे. इसका मतलब क्या होता है? इसका मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है. जब भी कोई ट्रेन के रूट में सबसे पहले स्टेशन से यात्रा करता है और उसकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है. यहीं एक ऐसी लिस्ट है जिसमें टिकट के कंफर्म होने की काफी संभावना होती है.

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL)

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट छोटे स्टेशनों का बर्थ कोटा होता है. वेटिंग टिकट को RLWL कोड दिया जाता है. इसके कंफर्म होने की संभावना अधिक होती है.

पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL)

पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट लंबी दूरी वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट होती है. इसके कंफर्म होने की संभावना मध्यम होता है. यह टिकट तभी कंफर्म होती है जब कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करता है.

रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट (RQWL)

रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है. इसके कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है या यू कहे कि न के बराबर चांस होता है.

रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC)

रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन में आधी बर्थ दी जाती है. टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी अधिक होती है.