देश को मिलने वाली है वंदे मेट्रो की सौगात, इन शहरों के बीच चलेगी ट्रेन

सरकार अब अपने कदम और आगे बढ़ाते हुए वंदे मेट्रो की परिचालन भी शुरू करने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली वंदे मेट्रो को गुजरात के अमदाबाद से रवाना करने को तैयार हैं.

मेट्रो परियोजना Image Credit: @x.com/@MetroGMRC

आपने वंदे भारत ट्रेन के बारे में काफी सुना होगा. सरकार अब अपने कदम को और आगे बढ़ाते हुए वंदे मेट्रो की परिचालन भी शुरू करने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे. कुछ ही दिनों के बाद देश की पहली वंदे मेट्रो को गुजरात के अहमदाबाद से रवाना किया जाएगा.

बता दें कि वंदे मेट्रो का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 16 सितंबर को होना है. यह मेट्रो गुजरात के दो बड़े शहर, अहमदाबाद और भुज के बीच हफ्ते में 6 दिन चलेगी.

क्या होगी समय सारणी?

मेट्रो, सुबह के 05:05 AM मिनट से भुज से चलेगी और 5 घंटे 30 मिनट के सफर के बाद 10:50 AM मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी. वहीं इसके उलट वापस लौटते वक्त अहमदाबाद से मेट्रो शाम के 05:30 PM बजे निकलेगी और 5 घंटे 45 मिनट की जर्नी के बाद रात के 11:10 PM बजे भुज पहुंच जाएगी. इन स्टेशनों के बीच मेट्रो कुल 9 जगहों पर रुकेगी. अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समाखिली, हलवद, ध्रंगधरा, विरंगम, चांदलोडिया और साबरमती.

कितनी होगी फेयर?

विज्ञप्ति के मुताबिक, कम से कम 30 रुपये चार्ज किया गया जाएगा. इस फेयर में जीएसटी भी अलग से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, मौजूदा नियमों के अनुसार क्लर्केज चार्ज पर 5 फीसदी जीएसटी भी लागू होगा. मेट्रो से जुड़ी सॉफ्टवेयर के जरूरी बदलाव के लिए क्रिस जिम्मेदार है.

3 हजार पैसेंजर ट्रेन को हटाने की तैयारी

रेलवे वर्तमान में मौजूद तीन हजार पैसेंजर ट्रेनों को हटाकर वंदे मेट्रो चलाने वाली है. इंटरसिटी के तौर पर चलने वाली यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इन्हें 200 से 350 किलोमीटर के अंदर आने वाले प्रमुख शहरों के बीच चलाया जाएगा. संभव है कि निकट भविष्‍य में अन्‍य शहरों के बीच भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जाए.

Latest Stories

रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, पुराने ट्रैफिक चालान पर 70% तक की छूट देने की तैयारी में सरकार

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

SC का बड़ा फैसला, वक्फ बोर्ड सदस्य के लिए जरूरी नहीं 5 साल तक इस्लाम का पालन, कानून बरकरार; कुछ प्रावधानों पर रोक