Weather Update: दो सप्ताह कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगा आराम, इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान

मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले दो सप्ताह के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया. इस दौरान पूरे देश में कहीं भी शीत लहर चलने की प्रबल संभावना तो नहीं है. लेकिन, कड़ाके की ठंड से आराम भी मिलता नहीं दिख रहा है. जानिए देश कि किन हिस्सों में 22 जनवरी तक मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

अगले दो सप्ताह तक ठंड का कहर जारी रहेगा Image Credit: Money9

मौसम विभाग ने गुरुवार को 9 से 22 जनवरी तक देश के मौसम का हाल बताने के लिए वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि अगले दो सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के ज्यादा तरह हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी रहेगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान शीत लहर चलने की संभावना काफी कम है. हालांकि, इस दौरान अलग-अलग जगहों पर स्थानीय कारणों से शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है.

ईरान में बना पश्चिमी विक्षोभ बढ़ा रहा चिंता

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम ईरान और उसके आस-पास के निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसकी वजह से 11 और 12 जनवरी को हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी हल्की वर्षा की संभावना है.

इन राज्यों में आंधी-तूफान

मौसम विभाग के के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है. 10 -12 जनवरी के दौरान बारिश के बाद कोहरा बढ़ने से उत्तर भारत के राज्यों में रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान दिन में धूप देखने को मिलेगी. लेकिन रात को औसत तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के दायरे में बना रह सकता है. वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा सुबह के समय शुक्रवार-शनिवार को शहर में घना कोहरा रह सकता है. प्रदूषण की वजह से कोहरे स्मॉग में बदलकर समस्या बढ़ा सकता है.

कोहरे के आगोश में रहेगा उत्तर प्रदेश

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन तकरीबन पूरा उत्तर प्रदेश कोहरे के आगोश में समाया रहेगा. राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रयागराज से वाराणसी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसके साथ ही इस दौरान घना कोहरा भी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान सबसे ज्यादा ठंड और कोहरा आगरा में रह सकता है.

मध्य प्रदेश में बन रहे बर्फवारी के योग

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी रहेगा. खासतौर पर अल-सुबह घने कोहरे की समस्या बनी रहेगी. इसके अलावा राज्य के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी में जमीन पर फ्रॉस्ट और स्नोफाल भी देखने को मिल सकता है.

पंजाब-हरियाणा में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. खासतौर पर शुक्रवार और शनिवार को अल-सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा दोनों राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच बना रह सकता है.

राजस्थान में बन रहा बारिश का योग

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन में बारिश का योग बन रहा है. खासतौर पर राजधानी जयपुर के साथ ही जोधपुर, चुरू, कोटा, गंगानगर, भरतपुर, बीकानेर में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी रहेगा. राजस्थान में सबसे कम तापमान चूरू और सिरोही में रहेगा. यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढ़क सकता है.

Latest Stories

ब्रह्मोस से भी खतरनाक भारत की नई स्मार्ट मिसाइल, अग्नि-5 से ज्यादा समझदार; जद में लाहौर- कराची- इस्लामाबाद

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर