Weather Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में होगा बड़ा उलटफेर, यूपी में गिरेगा 4 डिग्री तक पारा, दिल्ली में बारिश का अलर्ट
यूपी में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. यही नहीं, 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे मौसम में बार-बार बदलाव होता रहेगा.
kya hai Mausam ka Hal: उत्तर भारत के मौसम में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश-बर्फबारी और मैदानों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसी दौरान ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा बना रहेगा. यही नहीं, 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे मौसम में बार-बार बदलाव होता रहेगा.
यूपी में अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट और उसके बाद 48 घंटों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
बर्फबारी से लेकर ओलावृष्टि तक
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 और 23 जनवरी को अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी और कुछ इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है. मैदानी उत्तर पश्चिम भारत में भी इन दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान ओले, बिजली और तेज हवाओं की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं, जिससे एग्रीकल्चर और परिवहन पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.
पंजाब में 2.6°C तक गिरा पारा
पिछले 24 घंटों में सुबह 08:30 बजे तक न्यूनतम तापमान में दिलचस्प पैटर्न देखने को मिला. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1°C से 4°C रहा, जबकि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के कुछ स्थानों पर तापमान इसी कैटेगरी में रहा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5°C से 9°C के बीच रहा. इसके विपरीत पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम के कुछ इलाकों में भी यह श्रेणी देखी गई. देश के बाकी हिस्सों में तापमान 10°C या उससे ऊपर रहा, जबकि पश्चिमी हिमालय के ऊंचे क्षेत्रों में तापमान 0°C से भी नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 2.6°C पंजाब के आदमपुर में दर्ज हुआ.
कई सिस्टम एक्टिव
मौसम में यह बदलाव कई एक्टिव सिस्टम की वजह से है. उत्तर पाकिस्तान के ऊपर निचले स्तर पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि इसका ट्रफ 73°E देशांतर पर 32°N अक्षांश से उत्तर की ओर मध्य क्षोभमंडल में फैला है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्व ईरान के ऊपर सक्रिय है. उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और दक्षिण-पूर्व अरब सागर-लक्षद्वीप के पास ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है. उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 120 नॉट की रफ्तार से चल रही सब-ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम भी मौसम को उथल-पुथल कर रही है.
आने वाले दिनों में तापमान का ट्रेंड
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C की बढ़त होगी. इसके बाद अगले दो दिनों में यही तापमान 2°C से 4°C गिर सकता है, और फिर पुनः 2°C से 4°C का उछाल देखने को मिल सकता है. मध्य भारत में दो दिन स्थिर रहने के बाद तापमान में 2°C से 3°C की गिरावट और फिर बढ़त होगी. महाराष्ट्र में अगले दो दिन तापमान 2°C से 4°C बढ़ सकता है. गुजरात में दो दिन स्थिर के बाद 2°C से 3°C की गिरावट और फिर बढ़त होगी. देश के बाकी हिस्सों में तापमान में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा.
22 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में रात-सुबह के समय घना कोहरा संभव है. 24 से 26 जनवरी तक कोहरे का दायरा पश्चिम राजस्थान तक पहुंच सकता है. तापमान में उतार-चढ़ाव और नमी के चलते विजिबिलिटी कम रह सकती है.
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल?
22 जनवरी को आसमान दोपहर तक आंशिक बादलों से घिरकर शाम तक पूरी तरह बादली हो जाएगा. सुबह धुंध रहेगी और अधिकतम तापमान 24°C से 26°C तथा न्यूनतम तापमान 7°C से 9°C तक रहेगा. हवा सुबह शांत रहेगी और शाम-रात में 15 किमी/घंटा तक बढ़ेगी. 23 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश, गरज-चमक और 30-40 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना है. दिन में एक और हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12°C से 14°C और अधिकतम 19°C से 21°C रहेगा. वहीं 24 जनवरी को भी आसमान बादलों से ढका रहेगा और 20-30 किमी/घंटा की तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान 6°C से 8°C और अधिकतम 19°C से 21°C के बीच रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- IRFC Q3 Results: मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 1802 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 1.5% की गिरावट