
हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है तो क्या करें?
आज के वक्त में इंश्योरेंस काफी अहम पहलू बनकर उभर रहा है. मुश्किल समय में लोगों के खर्चे को हेल्थ इंश्योरेंस से काफी सहारा मिल जाता है. लेकिन इसको लेकर भी लोगों के मन में एक सवाल कौंधता है कि क्या लेना अच्छा होगा- हेल्थ इंश्योरेंस या खुद का मेडिकल कॉर्पस बनाना? ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूमता है. इंश्योरेंस का फायदा ये है कि मोटी मेडिकल बिल की टेंशन खत्म – प्रीमियम दो, कवरेज लो. पर नुकसान? हर साल पैसा लगाओ, क्लेम न करो तो कुछ नहीं मिलता. दूसरी तरफ, मेडिकल कॉर्पस में आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा जोड़ते हो, ब्याज कमाते हो, और जरूरत पड़ने पर पूरा कंट्रोल आपके हाथ. मगर रिस्क ये कि बड़ा खर्चा आया और कॉर्पस कम पड़ा तो? दोनों के अपने-अपने नफा-नुकसान हैं, तो हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या कहता है LocalCircles का सर्वे, देखें पूरी वीडियो और जानें क्या हो सकता है लोगों के लिए सही चुनाव.
More Videos

Health Insurance लेते समय Pre Existing Disease डिक्लेयर करना क्यों है जरूरी? नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

Corporate Health Insurance से क्या आपके परिवार को मिलेगी पूरी हेल्थ सुरक्षा, जानें इस वीडियो में

Room Rent Capping: Insurance लेते समय ये गलती न पड़ जाए भारी, जेब से चुकाना पड़ जाएगा बिल!
