LIC आज लॉन्च करेगी Bima Kavach और Protection Plus, सुरक्षा और बचत दोनों का मिलेगा फायदा, जानें क्या है खासियत

LIC तीन दिसम्बर 2025 से दो नई योजनाएं लॉन्च करने जा रही है जिनमें LICs Bima Kavach और LICs Protection Plus शामिल हैं. Bima Kavach एक जोखिम कवर योजना है जो आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है जबकि Protection Plus सुरक्षा और बचत दोनों फायदे देती है.

LIC दो नई योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है. Image Credit: money9live

LIC New Schemes: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC आज, तीन दिसम्बर 2025 से दो नई बीमा योजनाए लॉन्च करने जा रही है. इनमे LICs Bima Kavach और LICs Protection Plus शामिल हैं. दोनों योजनाएं घरेलू बाजार के लिए तैयार की गई हैं और इनका मकसद ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा और बचत का विकल्प देना है. नई योजनाएं लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं. इससे LIC अपनी प्रोडक्ट रेंज को और मजबूत करेगा और ज्यादा ग्राहक आधार तक पहुंचेगा.

क्या है LICs Bima Kavach

LICs Bima Kavach एक रिस्क कवर योजना है जो नॉन पार्टिसिपेटिंग और नॉन लिंक्ड कैटेगरी में आती है. यह योजना जीवन में आने वाली अनहोनी परिस्थितियों के खिलाफ आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने पर फोकस करती है. इसमें किसी तरह का निवेश या बोनस लाभ नहीं होता. यह योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो केवल जोखिम कवर चाहते हैं और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं.

योजना की मुख्य बात

यह योजना पूरी तरह रिस्क कवर पर आधारित है. इसमें बाजार से जुड़ा कोई निवेश नहीं होता. यह घरेलू बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है. इस योजना का मकसद पॉलिसीधारक और उसके परिवार को अनिश्चित घटनाओं से आर्थिक सुरक्षा देना है. यह योजना सरल और स्पष्ट नियमों के साथ आती है.

क्या है LICs Protection Plus

LICs Protection Plus एक नॉन पार्टिसिपेटिंग और लिंक्ड जीवन बीमा बचत योजना है. यह योजना सुरक्षा और बचत दोनों फायदे देती है. इसमें जीवन कवर के साथ निवेश की भी सुविधा मिलती है. यह उन लोगों के लिए सही है जो सुरक्षा के साथ -साथ लंबी अवधि में पैसा कमाना भी चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही दुर्घटना बीमा क्यों? यात्रियों से भेदभाव पर सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से सवाल

क्यों खास है Protection Plus योजना

यह योजना बाजार से जुड़े रिटर्न का लाभ देती है. इसमें जीवन बीमा सुरक्षा और बचत दोनों शामिल हैं. यह योजना व्यक्तियों और परिवारों की आर्थिक जरूरतों के हिसाब से तैयार की गई है. इसमें निवेश पर लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न की संभावना रहती है. यह घरेलू बाजार के लिए डिजाइन की गई महत्वपूर्ण बचत योजना है.

पहले से कोई स्कीम मौजूद

LIC ने 14 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वह घरेलू बाजार के लिए दो और इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाने जा रहा है. इनमे LIC Jan Suraksha और LIC Bima Lakshmi शामिल हैं. ये योजनाएं भी ग्राहकों की अलग- अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई हैं. LIC लगातार अपने प्रोडक्ट में सुधार कर रहा है ताकि हर वर्ग के लिए सही बीमा विकल्प उपलब्ध कराए.

ग्राहकों को क्या होगा फायदा

नई योजनाएं सुरक्षा और बचत के बैलेंस पर आधारित हैं. इनके माध्यम से ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही योजना चुन सकेंगे. दोनों योजनाएं घरेलू बाजार के लिए सही विकल्प प्रदान करती हैं. इनके आने से LIC की बाजार उपस्थिति और मजबूत होगी. साथ ही ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे.

Latest Stories

सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही दुर्घटना बीमा क्यों? यात्रियों से भेदभाव पर सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से सवाल

इंश्योरेंस सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव! सरकार 100% FDI की तैयारी में, शीतकालीन सत्र में आएगा ऐतिहासिक बिल

हेल्थ इंश्योरेंस फ्रॉड में हर साल ₹10,000 करोड़ हो रहे स्वाहा! Medi Assist–BCG की रिपोर्ट ने खोले राज

इन 2 सरकारी इंश्योरेंस स्कीम में मिलेगा 3 लाख का फायदा! अभी लगते हैं 20 और 436 रु, जानें पूरा प्लान

अब लिव-इन पार्टनर भी ले सकेंगे फैमिली पॉलिसी, भाई-बहन भी दायरे में, इन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने की शुरूआत

अब मनमाना पैसा नहीं वसूल सकेंगी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां, मेडिकल खर्च पर कंट्रोल की तैयारी में सरकार; आम लोगों को मिलेगी राहत