LIC अगले हफ्ते लाएगी यह खास प्लान, मिलेगा सुरक्षा के साथ बचत का फायदा, बार-बार प्रीमियम जमा करने से भी छुटकारा
LIC 12 जनवरी को Jeevan Utsav Single Premium प्लान लॉन्च करेगी, जिसमें एक बार प्रीमियम जमा कर पूरे जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है. इसमें बचत का भी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही लैप्स पॉलिसीधारकों के लिए 2 मार्च तक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चलेगा, जिसमें लेट फीस पर बड़ी छूट दी जाएगी.
LIC Jeevan Utsav Single Premium plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India जल्द ही निवेशकों और पॉलिसीधारकों के लिए नए प्लान लेकर आएगी. LIC का ये प्लान अगले हफ्ते 12 जनवरी को लॉन्च होगा. जिसका नाम Jeevan Utsav Single Premium है. इसके अलावा कंपनी स्पेशल रिवाइवल कैंपेन भी शुरू करेगी. तो क्या होगी स्कीम की खासियत, किनके लिए होगा फायदेमंद, जानें फीचर्स.
क्या है Jeevan Utsav Single Premium प्लान?
LIC की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल सेविंग्स और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह प्रोडक्ट सिर्फ घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा और खास तौर पर रिटेल ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इस प्लान में पॉलिसीधारकों को LIC के सरप्लस में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा, क्योंकि यह नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है. वहीं नॉन-लिंक्ड होने की वजह से इसके फायदे शेयर बाजार या किसी भी मार्केट परफॉर्मेंस से जुड़े नहीं होंगे.
एक बार प्रीमियम, लंबी सुरक्षा
LIC के मुताबिक, यह प्लान इंश्योरेंस प्रोटेक्शन के साथ सेविंग्स का फायदा देता है और पूरे जीवन के लिए कवर देता है. सिंगल प्रीमियम स्ट्रक्चर के तहत ग्राहक को एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जबकि लाभ लंबे समय तक मिलते रहेंगे.
रिटेल ग्रोथ पर फोकस
कंपनी ने कहा कि यह लॉन्च घरेलू बीमा बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जहां LIC का फोकस लॉन्ग टर्म रिटेल ग्रोथ पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: सोने की खान बन सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 100 रुपये से सस्ते इन शेयरों पर रखें नजर
लैप्स पॉलिसी वालों के लिए राहत
LIC ने एक और बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने उन पॉलिसीधारकों के लिए स्पेशल रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है, जिनकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी लैप्स हो चुकी है. यह अभियान पूरे देश में लागू होगा और 2 मार्च तक चलेगा.
इस स्कीम के तहत नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसीज पर लेट फीस में 30% तक की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा ₹5,000 होगी. वहीं माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसीज पर लेट फीस पूरी तरह माफ की जाएगी. LIC ने साफ किया है कि पॉलिसी को पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख से 5 साल के भीतर रिवाइव कराया जा सकता है, बशर्ते पॉलिसी की शर्तें पूरी होती हों. हालांकि इस अभियान में मेडिकल या हेल्थ से जुड़ी शर्तों पर कोई छूट नहीं दी जाएगी.
Latest Stories
Reliance General Insurance पर IRDAI की सख्ती, एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
लोकसभा ने पास किया इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI बिल, सरकार का दावा- बढ़ेगा कैपिटल फ्लो… मजबूत होगा क्षेत्र
इंश्योरेंस बिल 2025 से IRDAI को ज्यादा ताकत तो LIC को आजादी, जानें 100% FDI के साथ आम आदमी के लिए क्या
