कुंदन, डायमंड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, सेबी में जमा किया DRHP, जानें डिटेल्स
इस समय आईपीओ का बाजार का गर्म है. अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपके किए अच्छी खबर हैं. जयपुर बेस्ड ज्वेलरी कंपनी Advit Jewels ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI में पेपर जमा किए हैं. आइये कंपनी के बारे में जानते हैं.
अक्टूबर के महीने में जहां एक से बढ़कर एक आईपीओ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस बीच जयपुर बेस्ड कंपनी Advit Jewels ने आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक SEBI में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किए हैं. कंपनी का यह प्रस्तावित IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा,जिसमें 1.38 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसमें कुछ भी ऑफर फॉर सेल नहीं है.
फंड का क्या उपयोग करेगी कंपनी
ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, Advit Jewels इस IPO से कुल 65 करोड़ रुपये अपने वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा, कंपनी 65 करोड़ रुपये ऋण चुकाने और बाकी पैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित करेगी. यह कदम कंपनी को वित्तीय मजबूती प्रदान करने और ऑपरेशन में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
क्या करती है कंपनी
Advit Jewels की स्थापना 2019 में हुई थी. यह कंपनी हैंडमेड पारंपरिक और आधुनिक फाइन ज्वेलरी बनाती और बेचती कंपनी है. यह कंपनी खास तौर पर कुंदन, पोल्की, डायमंड और स्टडेड ज्वेलरी बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी के ब्रांड का नाम Rambhajo है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हार, झुमके, अंगूठियां, चूड़ियां और कस्टमाइज्ड आभूषण शामिल हैं जो हीरे और रंगीन पत्थरों से जड़े 14 कैरेट और 18 कैरेट सोने में तैयार जाते हैं.
कंपनी मुख्य रूप से B2B मॉडल पर काम करती है. डीलरों, शोरूम और रिटेल विक्रेताओं को प्रोडक्ट सप्लाई करती है और ऑर्डर पर B2C ग्राहकों के लिए भी ज्वेलरी उपलब्ध कराती है.
कंपनी का फाइनेंस
कंपनी का फाइनेंसियल प्रदर्शन की बात करें तो FY25 में कंपनी की ऑपरेशन से रेवेन्यू 125 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 25.36 करोड़ रुपये रहा है. यह डेटा दर्शाता है कि कंपनी की फाइनेंसियल हेल्थ स्टेबल है और IPO से प्राप्त रुपयों से कंपनी को आगे विस्तार और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
बुक-रनिंग और लिस्टिंग
इस कंपनी के IPO की पेशकश में Holani Consultants को बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रस्तावित इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने की योजना है. निवेशकों को यह अवसर कंपनी के ब्रांड और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का हिस्सा बनने का मौका देगा.