सब्सक्रिप्शन फुस्स, लेकिन GMP में तेजी! Tata Capital IPO से होगी कमाई या रहेगा फीका? जानें लिस्टिंग गेन के मौके
Tata Capital IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को प्राइमरी मार्केट में खुला, लेकिन पहले दिन निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा. इश्यू को कुल 0.39 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें एम्प्लॉयी कैटेगरी ने 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बढ़त बनाई. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से केवल 0.35 गुना ही बोली लगी. लेकिन इश्यू के जीएमपी में तेजी दिखी है.
Tata Capital IPO GMP Surges Subscription Update: भारत के सबसे बड़े साइज वाले पब्लिक ऑफरिंग्स में से एक Tata Capital का इश्यू प्राइमरी बाजार में एंट्री कर चुका है. कंपनी का आईपीओ का सोमवार, 6 अक्टूबर को खुला यानी आज इसका पहला दिन था. लेकिन पहले दिन आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान काफी सुस्त दिखाई पड़ा वहीं, दूसरी ओर इश्यू के जीएमपी में लंबे समय से हो चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगा है. टाटा कैपिटल के जीएमपी में तेजी दिखी है. आइए विस्तार में सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर यानी आज खुला. पहले दिन इश्यू को कुल 0.39 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें एंप्लॉय का कोटा सबसे आगे रहा. इस कैटेगरी की ओर से इश्यू को 1.10 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को केवल 0.35 गुना ही भरा जा सका है.
क्या हैं GMP के इशारे?
टाटा कैपिटल का आईपीओ जब से ग्रे मार्केट पर ट्रेड कर रहा है तभी से इसके जीएमपी में हर रोज गिरावट दिख रही है. शुरू में यह 30 रुपये के प्रीमियम का संकेत देते हुए खुला था, लेकिन अगले दिन से ही इसमें लगातार गिरावट दिखने लगी. कल यानी रविवार, 5 अक्टूबर तक, इश्यू का जीएमपी गिरकर 7.5 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन आज की तस्वीर अलग दिखी. आईपीओ खुलते ही जीएमपी 12.5 रुपये पर ट्रेड करने लगा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 12.5 रुपये और प्रति लॉट 575 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
IPO की जानकारियां
6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुले रहने वाले टाटा कैपिटल के आईपीओ का आज पहला दिन था. इश्यू के जरिये कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने 310 रुपये से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के तहत फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों तरह के इश्यू के जरिये पैसे जुटाए जाएंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी 8,665.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, वहीं फ्रेश इश्यू से 6,846 करोड़ रुपये. आईपीओ के बाद शेयरों का आवंटन गुरुवार, 9 अक्टूबर को होगा. वहीं, शेयरों की लिस्टिंग सोमवार, 13 अक्टूबर को हो सकती है.
कौन-कितना लगा सकता है दांव?
आईपीओ में दांव लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को 46 शेयर वाले लॉट को खरीदने के लिए कम से कम 14,996 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, वह अधिकतम 1,94,948 रुपये खर्च करके 13 लॉट की खरीदारी कर सकते हैं.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.