WeWork India का IPO नहीं कर रहा ‘वर्क’, सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक; सभी में दिखी सुस्ती
WeWork India IPO को बाजार में उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. 3,000 करोड़ रुपये के इस बड़े इश्यू के खुलने के दो दिन बाद भी इसे केवल 0.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा बोली कर्मचारियों की ओर से (1.44 गुना) लगी, जबकि रिटेल निवेशकों ने केवल 0.38 गुना सब्सक्राइब किया. इससे इतर, ग्रे मार्केट में भी इश्यू का प्रीमियम गिर रहा है.
WeWork India IPO GMP Subscription Status: शुक्रवार, 3 अक्टूबर रोजाना की तरह ही एक आम दिन था. प्राइमरी बाजार में नई कंपनियां अपने IPO के साथ एंट्री कर रही थी. उन्हीं तमाम कंपनियों में से एक इश्यू जिसका नाम WeWork India है, ने भी एंट्री की. 3000 करोड़ रुपये के बड़े इश्यू साइज के साथ कंपनी बाजार में उतर तो गई लेकिन निवेशकों की ओर से आईपीओ को जैसा रिस्पॉन्स मिलना चाहिए वैसा मिला नहीं. ग्रे मार्केट में इश्यू के प्रीमियम से लेकर सब्सक्राइब करने के लिए शेयरों की बिडिंग तक, हर जगह सुस्ती दिख रही है. इस खबर में हम आपको वहीं तमाम जानकारियां देने वाले हैं.
कितना किया गया सब्सक्राइब?
सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर आईपीओ फिलहाल निवेशकों का ध्यान नहीं खींच पा रही है. इश्यू को खुले दो दिन बीत चुके हैं. इन दो दिनों में वीवर्क इंडिया के आईपीओ को निवेशकों की ओर से कुल 0.14 ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें भी सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा कर सब्सक्राइब करने वाली कैटेगरी एम्लॉइज की है. एम्लॉइज ने 1.44 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, रिटेल निवेशकों ने आईपीओ को 0.38 गुना ही भरा है. आसान भाषा में कहें तो कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल 2,54,89,748 शेयर ऑफर किए थे लेकिन अब तक केवल 34,65,594 शेयरों के लिए बोली मिली है.
GMP गिरकर कहां पहुंचा?
शुरू में ग्रे मार्केट पर कंपनी का इश्यू 15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानी लिस्टिंग प्राइस से 2.31 फीसदी ऊपर. लेकिन बीतते दिन के साथ इसका जीएमपी भी गिरने लगा. आज यानी सोमवार, 6 अक्टूबर तक आलम ये आ गया कि आईपीओ का जीएमपी शून्य यानी 0 हो चुका है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिलने वाला है. हालांकि, ये एक अनुमानित आंकड़ा होता है. वास्तव में आईपीओ की लिस्टिंग होने वाला भाव इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है.
क्या है आईपीओ के डिटेल्स?
वीवर्क इंडिया का आईपीओ 3 अक्टूबर को खुला और कल यानी मंगलवार, 7 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास इस इश्यू में दांव लगाने के लिए एक दिन का समय है. इश्यू के जरिये कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होने वाला है. इश्यू की लिस्टिंग शुक्रवार, 10 अक्टूबर को BSE NSE पर हो सकती है. वहीं, शेयरों का आवंटन बुधवार, 8 अक्टूबर को होने की संभावना है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 615 रुपये से 648 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 23 शेयर हैं.
ये भी पढ़ें- सब्सक्रिप्शन फुस्स, लेकिन GMP में तेजी! Tata Capital IPO से होगी कमाई या रहेगा फीका? जानें लिस्टिंग गेन के मौके
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.