मंगलवार, 7 अक्टूबर को 7 IPO की होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP कर रहे निराश; आपने भी लगाया दांव? जानें क्या हैं संकेत
मंगलवार, 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में 7 नई कंपनियां अपनी लिस्टिंग करने जा रही हैं. इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. कुछ IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के रुझान फिलहाल बाजार में सतर्क माहौल की ओर इशारा कर रहे हैं. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत.
7 IPO Listing GMP Subscription Status: शेयर बाजार में हजारों कंपनियां मौजूद हैं जो हर रोज कारोबार करती हैं. इस लिस्ट में कल यानी मंगलवार, 7 अक्टूबर को 7 नई कंपनियां भी जुड़ जाएंगी. ये सभी कंपनियां आईपीओ के जरिये आने वाली हैं, इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. हालांकि सब्सक्रिप्शन के दौरान कुछ इश्यूज को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के रुझान बताते हैं कि बाजार में फिलहाल निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. आइए जानते हैं कि किन कंपनियों के शेयर किस स्थिति में हैं और लिस्टिंग डे पर निवेशक क्या उम्मीद की जा सकती है.
Fabtech Technologies- सब्सक्रिप्शन: 2.04 गुना, GMP: 0 फीसदी
Fabtech Technologies का IPO हल्के ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. हालांकि, ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं दिखा, जिससे संकेत मिलता है कि स्टॉक की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के आसपास हो सकती है. यानी निवेशकों की तरफ से इस इश्यू में फिलहाल कोई अतिरिक्त सट्टेबाजी की दिलचस्पी नहीं दिख रही है.
Dhillon Freight Carrier- सब्सक्रिप्शन: 2.91 गुना, GMP: 0 फीसदी
लॉजिस्टिक्स सेक्टर की यह कंपनी सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स हासिल करने में सफल रही. लेकिन फ्लैट GMP यह दिखाता है कि निवेशक लिस्टिंग के बाद के प्रदर्शन को देखकर ही आगे कदम बढ़ाना चाहते हैं.
Suba Hotels- सब्सक्रिप्शन: 15.33 गुना, GMP: 9.01 फीसदी
इस हफ्ते के सबसे चर्चित IPO में से एक रहा Suba Hotels. इस हॉस्पिटैलिटी कंपनी को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला और GMP में भी 9.01 फीसदी की तेजी दिखी. हालांकि, अगर पूरे मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा, तो कंपनी के शेयर मजबूत लिस्टिंग गेन दिखा सकते हैं.
Om Metallogic- सब्सक्रिप्शन: 1.47 गुना, GMP: 0 फीसदी
Om Metallogic का IPO सीमित निवेशक दिलचस्पी के साथ बंद हुआ. ग्रे मार्केट में किसी प्रीमियम की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि लिस्टिंग डे पर हलचल सीमित रह सकती है. कंपनी का निच इंडस्ट्रियल फोकस होने के बावजूद निवेशकों का भरोसा फिलहाल स्थिर दिख रहा है.
Vijaypd Ceutical- सब्सक्रिप्शन: 1.37 गुना, GMP: 0 फीसदी
कमजोर सब्सक्रिप्शन और जीरो GMP के चलते Vijaypd Ceutical की लिस्टिंग भी शांत रहने की उम्मीद है. निवेशक फिलहाल वेट-एंड-वॉच की स्थिति में हैं और इश्यू के बाद के फंडामेंटल्स पर नजर रखेंगे. मौजूदा जीएमपी के संकेतों की मानें तो कंपनी की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है.
Sodhani Capital- सब्सक्रिप्शन: 4.79 गुना, GMP: 0 फीसदी
फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Sodhani Capital को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला. लेकिन GMP में प्रीमियम न दिखने से यह साफ है कि बाजार फिलहाल सतर्क है. कंपनी की लिस्टिंग संभवतः इश्यू प्राइस के आसपास रह सकती है क्योंकि आईपीओ का जीएमपी 0 है.
Glottis- सब्सक्रिप्शन: 2.12 गुना, GMP: 0 फीसदी
लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर Glottis को भी सब्सक्रिप्शन के दौरान स्थिर मांग देखने को मिली. हालांकि, ग्रे मार्केट में कोई अतिरिक्त जोश नहीं दिखा, जिससे यह अंदेशा है कि शेयर फ्लैट ओपनिंग के साथ बाजार में कदम रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WeWork India का IPO नहीं कर रहा ‘वर्क’, सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक; सभी में दिखी सुस्ती
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.