Canara Bank से जुड़ी दो कंपनियों का IPO खुल रहा एक साथ, बाजार में जानें किसकी धाक; फाइनेंस में कौन आगे
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शेयर बाजार में दो बड़ी कंपनियां IPO के जरिए धमाका करने वाली हैं. Canara Bank से जुड़ी ये कंपनियां निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं. जानिए उनके प्रस्तावित IPO के तारीख, कीमत और निवेशकों के पास क्या हैं मौके.
Canara Robeco IPO vs Canara HSBC Life IPO: अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शेयर बाजार निवेशकों के लिए खासा रोमांचक बनने वाला है. इस बार Canara Bank से जुड़ी दो प्रमुख कंपनियां – Canara Robeco Asset Management Company और Canara HSBC Life Insurance Company अपने IPO के जरिए बाजार में कदम रखने को तैयार हैं. दोनों ही IPO की प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी और ये बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति और बैंक से जुड़े होने के वजह से निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. हालांकि दोनों कंपनियां अलग सेक्टर में काम करती हैं, लेकिन दोनों ही प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.
Canara Robeco AMC IPO
Canara Robeco Asset Management Company की कीमत प्रति शेयर 253 से 266 रुपये के बीच तय की गई है, और इसका वैल्यूएशन 5,305 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है. कंपनी का आईपीओ 9 अक्टूबर को खुल रहा है. AMC का आईपीओ 4.98 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल है, जिसमें Canara Bank 2.59 करोड़ और ORIX Corporation Europe 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगे. AMC में Canara Bank और ORIX Corporation की हिस्सेदारी क्रमशः 51 और 49 फीसदी है. यह कंपनी कैनरा बैंक और नीदरलैंड की इंवेस्टमेंट फर्म का ज्वाइंट वेंचर है.
मुंबई आधारित Canara Robeco AMC की स्थापना 1987 में हुई थी और यह डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म के रूप में काम करती है. इस सेक्टर में कंपनी को 1432 प्रतिस्पर्धियों का सामना है, जिसमें Fidelity Investments, UTI Mutual Fund और S&P Global जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. AMC का आईपीओ खास तौर पर उन निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है जो इवेस्टमेंट मैनेजमेंट और म्यूचुअल फंड सेक्टर में हिस्सेदारी चाहते हैं.
AMC के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका इनकम वित्तीय वर्ष 2022 में 8164.2 करोड़ रुपये थी, जो FY24 में बढ़कर 8318.1 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा है. FY22 में इसका प्रॉफिट मार्जिन 36.6 फीसदी था, जो FY24 में 47.5 फीसदी हो गया. इसके अलावा, कंपनी की तिमाही एवरेज मैनेजमेंट के तहत परिसंपत्तियां (QAAUM) मार्च 2022 से मार्च 2024 के बीच 34.8 फीसदी की दर से बढ़ी, जो इंडस्ट्री की औसत वृद्धि दर 18.8 फीसदी ज्यादा है.
Canara HSBC Life Insurance
Canara HSBC Life Insurance Company का आईपीओ अक्टूबर 10 को खुल रहा है. यह आईपीओ भी पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है, जिसमें Canara Bank, HSBC Insurance Asia-Pacific Holdings और Punjab National Bank कुल 23.75 करोड़ शेयर बेचेंगे. Canara Bank की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत, HSBC Insurance की 26 प्रतिशत और PNB की 23 प्रतिशत है.
कंपनी ने जून 2025 तक 43,639.5 करोड़ रुपये की एसेट मैनेजमेंट हासिल की है. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25.2 प्रतिशत अधिक है. पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में मुनाफा 117 करोड़ रुपये रहा और वार्षिक प्रीमियम 2,339.4 करोड़ रुपये तक बढ़ा. Canara HSBC Life Insurance, SBI Life, HDFC Life और ICICI Prudential Life Insurance जैसी बड़ी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.
दोनों IPO में तुलना
दोनों आईपीओ में मुख्य समानता यह है कि दोनों ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से हैं और सीधे कंपनी को धन नहीं मिलेगा. वहीं, अंतर यह है कि Canara Robeco AMC वित्तीय सेवा और निवेश प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय है, जबकि Canara HSBC Life Insurance जीवन बीमा सेक्टर में. AMC का आईपीओ अपेक्षाकृत छोटा और कुछ निवेशकों के लिए है, वहीं जीवन बीमा कंपनी का आईपीओ आकार में बड़ा और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा व्यापक निवेशकों को आकर्षित कर सकता है.
यह भी पढ़ें: LG Electronics IPO आपके पोर्टफोलियो के लिए साबित होगा मास्टरस्ट्रोक या रिस्की सौदा? पढ़ें एक्सपर्ट्स एनालिसिस
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में इन दोनों आईपीओ के अलावा Tata Capital, LG Electronics India और Rubicon Research के आईपीओ भी खुले हैं, जिससे निवेशकों के लिए बाजार में सक्रियता और विकल्प दोनों बढ़ गए हैं. निवेशकों को चाहिए कि वे दोनों कंपनियों के सेक्टर, वित्तीय प्रदर्शन और मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए निवेश का निर्णय लें.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.