Lenskart और Wakefit सहित 6 कंपनियों को SEBI ने IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, इश्यू से जुटाएंगे बड़े फंड

Eyewear रिटेलर Lenskart Solutions Ltd और होम-फर्निशिंग कंपनी Wakefit Innovations Ltd समेत छह कंपनियों को SEBI से IPO लॉन्च की मंजूरी मिल गई है. Lenskart 2,150 करोड़ रुपये, जबकि Wakefit 468.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. जानें डिटेल में सभी के बारे में.

गुलजार रहेगा आईपीओ का बाजार. Image Credit: Getty image

Lenskart Wakefit IPO SEBI: सोमवार, 6 अक्टूबर को यह खबर सामने आई कि Eyewear रिटेलर Lenskart Solutions Ltd, होम और फर्निशिंग कंपनी Wakefit Innovations Ltd, और चार अन्य कंपनियों को SEBI से IPO के जरिये फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा, Tenneco Clean Air India, Waterways Leisure Tourism (Cordelia Cruises के ऑपरेटर), Shree Ram Twistex, और Lamtuf को भी पब्लिक इश्यू के लिए रेगुलेटरी क्लीयरेंस मिल चुका है.

ये 6 कंपनियां जून और जुलाई के बीच SEBI में अपने IPO दस्तावेज जमा कर चुकी थी और 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच उन्हें SEBI की ओर से हरी झंडी मिल गई. SEBI की ऑब्जर्वेशन का मतलब है कि अब ये कंपनियां अपने IPO को लॉन्च कर सकती हैं.

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ

Lenskart Solutions Ltd भारत की प्रमुख आईवियर रिटेल कंपनी है, जो अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह राशि फ्रेश इक्विटी शेयरों के माध्यम से जुटाई जाएगी, जबकि प्रमोटर्स और निवेशक 13.22 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) भी करेंगे. प्रमोटर्स में Peyush Bansal, Neha Bansal, Amit Chaudhary और Sumeet Kapahi शामिल हैं. निवेशकों में SVF II Lightbulb (Cayman) Ltd, Schroders Capital Private Equity Asia Mauritius Ltd, PI Opportunities Fund – II, Macritchie Investments Pte. Ltd, Kedaara Capital Fund II LLP और Alpha Wave Ventures LP शामिल हैं.

Lenskart का कहना है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल भारत में नए CoCo (Company-operated Company-owned) स्टोर्स खोलने, इन स्टोर्स के लीज, रेंट और लाइसेंस शुल्क का भुगतान, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन, संभावित अनजान इनऑर्गेनिक अधिग्रहण और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

वेकफिट इनोवेशनंस लिमिटेड का आईपीओ

दूसरी ओर, बैंगलोर की Wakefit Innovations Ltd का IPO 468.2 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी इश्यू और 5.84 करोड़ शेयरों के OFS का मिश्रण होगा. OFS में प्रमोटर्स Ankit Garg और Chaitanya Ramalingegowda शामिल हैं, जबकि दूसरे शेयरधारक जैसे Nitika Goel, Peak XV Partners Investments VI, Redwood Trust, Verlinvest S.A., SAI Global India Fund I LLP, Investcorp Growth Equity Fund, Investcorp Growth Opportunity Fund और Paramark KB Fund I अपने शेयर बेचेंगे.

Wakefit ने IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 117 नए CoCo – Regular Stores और 1 CoCo – Jumbo Store खोलने के लिए 82 करोड़ रुपये, नए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए 15.4 करोड़ रुपये, मौजूदा स्टोर्स के लीज, सब-लीज और लाइसेंस फीस के लिए 145 करोड़ रुपये और ब्रांड मार्केटिंग एवं विज्ञापन के लिए 108.4 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में लगाई जाएगी.

निवेशकों के सामने मौका

इन IPOs से निवेशकों के लिए बड़े अवसर उत्पन्न हो सकते हैं, क्योंकि Lenskart और Wakefit जैसी कंपनियां तेजी से बढ़ती मार्केट उपस्थिति और विस्तार योजनाओं के साथ फंड जुटा रही हैं. इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल, विस्तार योजनाओं और स्ट्रैटेजिक निवेशों के कारण निवेशकों का ध्यान इन IPOs की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सब्सक्रिप्शन फुस्स, लेकिन GMP में तेजी! Tata Capital IPO से होगी कमाई या रहेगा फीका? जानें लिस्टिंग गेन के मौके