LG Electronics IPO आपके पोर्टफोलियो के लिए साबित होगा मास्टरस्ट्रोक या रिस्की सौदा? पढ़ें एक्सपर्ट्स एनालिसिस
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का बहुचर्चित आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. कंपनी पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. लेकिन क्या यह आईपीओ निवेशकों को लंबी अवधि में फायदा देगा या इसमें जोखिम भी छुपे हैं? एक्सपर्ट्स की राय निवेश से पहले पढ़ना जरूरी है.
मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को कंज्यूमर सेक्टर की दिग्गज कंपनी LG Electronics India Ltd का आईपीओ खुल रहा है. ऐसे में कई निवेशक इस कंपनी में दांव लगाने को बेकरार हैं जो कोरिया से संचालित होती है. हालांकि बाजार के दिग्गज इसमें दांव लगाने से पहले कंपनी की ताकत और जोखिम दोनों पर गौर करने की सलाह देते हैं. साथ ही ब्रोकरेज फर्म SBI securities निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाना है कि नहीं इसकी भी राय दी है.
कंपनी प्रोफाइल और मार्केट लीडरशिप
LG Electronics India Ltd (LGEIL) भारतीय बाजार में होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अग्रणी है. मोबाइल फोन को छोड़कर, कंपनी लगातार 2022, 2023, 2024 और 2025 की पहली छमाही तक मार्केट शेयर के हिसाब से नंबर 1 रही है. LGEIL अपने प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी में भी लीडर है- वॉशिंग मशीन (33.5%), रेफ्रिजरेटर (29.9%), टीवी पैनल (27.5%), इन्वर्टर एयर कंडीशनर (20.6%) और माइक्रोवेव (51.4%).
कंपनी दो प्रमुख सेगमेंट में कारोबार करती है, पहला होम एप्लायंसेज और एयर सॉल्यूशंस जिससे इसे 75 फीसदी रेवेन्यू मिलता है और दूसरा होम एंटरटेनमेंट जिसमें 25 फीसदी रेवेन्यू जनरेट होता है. इसके साथ ही, LGEIL इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है.
कंपनी की क्या है स्ट्रेंथ?
कंपनी लंबी अवधि में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. वह भारतीय घरों में वॉल्यूम और प्रीमियम दोनों कैटेगरी में पसंदीदा ब्रांड बने रहने का लक्ष्य रखती है और अपने बिजनेस मॉडल को विविधता देकर ग्राहकों के लिए नई वैल्यू क्रिएट करना चाहती है.
- इनोवेटिव टेक्नोलॉजी: 28 साल के भारतीय अनुभव और वैश्विक LG नेतृत्व के साथ, कंपनी ने इन्वर्टर OLED और 4K टीवी, इन्वर्टर AC और माइक्रोवेव जैसे कई इंडस्ट्री-फर्स्ट प्रोडक्ट्स भारत में पेश किए हैं.
- पैन-इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क: LGEIL के पास 35,640 B2C टचपॉइंट्स हैं और 1,006 सर्विस सेंटर तथा 13,368 इंजीनियर हैं, जो इंस्टॉलेशन और रिपेयर सर्विस को सुनिश्चित करते हैं.
- स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग: पुणे और नोएडा में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स 1.45 करोड़ प्रोडक्ट की कैपेसिटी रखते हैं. ये यूनिट्स ऑटोमेशन तकनीक का इस्तेमाल कर हाई वैल्यू में मल्टीपल प्रोडक्ट बनाने की कैपिसिटी रखते हैं.
- मजबूत पैरंटेज: LG Electronics Inc की सहायक कंपनी होने के कारण, LGEIL अपने उत्पादों में नवाचार और ब्रांड वैल्यू का लाभ उठाती है.
क्या है रिस्क फैक्टर?
- रॉयल्टी फीस: FY23-1QFY26 के दौरान, कंपनी ने अपने राजस्व का लगभग 1.9% रॉयल्टी के रूप में भुगतान किया. इसमें वृद्धि होने पर कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.
- कच्चा माल: कच्चे माल का खर्च राजस्व का 71-75% के बीच रहा. मूल्य में अचानक बढ़त से वित्तीय प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.
- सप्लायर कंसंट्रेशन: टॉप 10 सप्लायरों से 32-36% कच्चा माल खरीदा गया. सप्लायर से आपूर्ति में बाधा आने पर कंपनी को नुकसान हो सकता है.
ब्रोकरेज फर्म की राय
SBI Securities के अनुसार, LGEIL अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर है और वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत है. FY23–FY25 के दौरान राजस्व, EBITDA और PAT का CAGR क्रमशः 10.8%, 28.0% और 27.8% रहा. आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड Rs 1,140 पर, कंपनी का P/E मल्टीपल 35.1x है और इसका रिटर्न प्रोफाइल अपने पीयर्स से बेहतर है. SBI Securities निवेशकों को आईपीओ को SUBSCRIBE करने की सलाह देती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.