Tata Capital IPO खुला, QIB निवेशक टूटे, जानें बाकी कैटेगरी में कितना हुआ सब्‍सक्राइब, GMP ने भी लगाई छलांग

टाटा कैपिटल IPO 6 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. शुरुआती दौर में इसे ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी छलांग मार रहा है, तो किस कैटेगरी में अभी तक कितनी मिली बोलियां, जानें पूरी डिटेल.

टाटा कैपिटल IPO खुला, जानें कितना हुआ सब्‍सक्राइब Image Credit: money9 live

Tata Capital IPO Subscription Status: टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित ₹15,512 करोड़ का आईपीओ आखिरकार सोमवार को खुल गया है. ये 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा. यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO है. इस IPO में ₹6,846 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹8,666 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ के खुलते ही इसे निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिल रहा है, वहीं लुढ़कते हुए GMP में भी उछाल आया है. तो किस कैटेगरी में आी तक कितना हुआ सब्‍सक्राइब, जानिए पूरी डिटेल.

QIB निवेशकों ने दिखाया भरोसा

Tata Capital IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. NSE के डेटा के मुताबिक 6 अक्‍टूबर यानी आईपीओ के पहले दिन दोपहर 1:44 बजे तक इसका कुल सब्सक्रिप्शन 0.26 गुना दर्ज किया गया. यानी इसके ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिल रहा है. सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी QIB यानी क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स ने दिलचस्‍पी दिखाई. इस कैटेगरी में अभी तक 0.29 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, वहीं रिटेल कैटेगरी में 0.26 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. जबकि NII कैटेगरी में ये 0.18 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या कहता है?

टाटा कैपिटल आईपीओ का GMP लगातार लुढ़क रहा था. आज सुबह भी ये ₹7.5 था, लेकिन IPO खुलते ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ने जबरदस्‍त छलांग लगाई और ये उछलकर ₹12.5 पर पहुंच गया. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक अब ये आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 3.83% ऊपर है. इसका मतलब यह है कि टाटा कैपिटल के शेयर ₹326 के प्राइस बैंड के मुकाबले ₹338.5 पर लिस्ट हो सकते हैं.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

  1. प्राइस बैंड: ₹310 से ₹326 प्रति शेयर
  2. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए लॉट साइज: 46 शेयर (₹14,996 की न्यूनतम निवेश राशि)
  3. sNII (छोटे निवेशक): 14 लॉट यानी 644 शेयर (₹2,09,944)
  4. bNII (बड़े निवेशक): 67 लॉट यानी 3,082 शेयर (₹10,04,732)

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

जरूरी तारीखें

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.