Tata Capital IPO: 37.3% का CAGR, रेवेन्यू भी दमदार, पर GMP फुस्स, दांव लगाने से पहले जान लें ये बातें
NBFC कंपनी Tata Capital IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 अक्टूबर से खुलने वाला है. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं है. मगर कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए निवेशक काफी उत्साहित हैं. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी से जुड़ी खास बातें जान लें.
Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Tata Capital अपना 15,511 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है, जो 6 अक्टूबर यानी आज से खुल जाएगा. इसमें 8 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी. टाटा ग्रुप का नाम जुड़ा होने की वजह से निवेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में गिरावट की वजह से इसे लेकर लोग सोच में भी पड़े हुए हैं. अगर आप भी इस पब्लिक इश्यू में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के फंडामेंटल से लेकर लॉन्ग टर्म के ग्रोथ से जुड़े फैक्ट्स के बारे में जान लीजिए.
आज से दांव का मौका
Tata Capital IPO का प्राइस बैंड 310 रुपए से 326 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. इस मेगा इश्यू में 6,846 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 8,665 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
NBFC सेक्टर की बनी दिग्गज खिलाड़ी
Tata Capital भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड NBFC है, जिसके पास 30 जून 2025 तक 2.33 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो है. कंपनी ने FY23 से FY25 के बीच 37.3% की दमदार CAGR ग्रोथ दर्ज की है.
FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,665 करोड़ रुपए रहा जबकि रेवेन्यू 28,313 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 56% की ग्रोथ को दर्शाता है. वहीं इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.2% रहा, जबकि स्टेज 3 लोन रेशियो सिर्फ 2.1% (ग्रॉस) और 1% (नेट) है, जो इंडस्ट्री में सबसे बेहतर माने जाते हैं.
मजबूत ब्रांड और दमदार बैलेंसशीट
एनालिस्ट्स का कहना है कि Tata Capital के पास मजबूत ब्रांड वैल्यू, डाइवर्सिफाइड लोन बुक, और AI-बेस्ड डिजिटल स्ट्रैटेजी है, जिससे कंपनी आने वाले सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखा सकती है. कंपनी की AAA रेटेड क्रेडिट प्रोफाइल और मजबूत पैरेंटे कंपनी प्लस प्वाइंट है. हालांकि, बढ़ती ब्याज दरें और कड़ी प्रतिस्पर्धा जैसे जोखिमों का ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: LG IPO में लगा रहे हैं पैसा, जान लें कंपनी कितनी देसी- कितनी विदेशी, GMP भर रहा फर्राटा, एक्सपर्ट बोले कर लो ये काम
GMP कर रहा निराश
इंवेस्टरगेन के मुताबिक टाटा कैपिटल के आईपीओ का GMP 5 अक्टूबर 2025 की रात 11:36 बजे ₹7.5 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 326 रुपये के मुकाबले ₹333.5 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें महज 2.30% प्रति शेयर का फायदा हो रहा है. इसके GMP में लगातार आ रही गिरावट निवेशकों को निराश कर रही है. 26 सितंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 रुपये था, जो 4 अक्टूबर तक गिरकर 9 रुपये पर आ गया. वहीं इसमें और गिरावट आई है, जिससे ये लुढ़ककर ₹7.5 पर पहुंच गया.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.