TATA Capital IPO के बीच ग्रुप के मार्केट कैप में जोरदार गिरावट, 52 हफ्तों के हाई से 50% तक गिरे ये 5 शेयर
टाटा ग्रुप की 16 सबसे बड़ी कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू इस साल 75 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 665700 करोड़ रुपये) कम हो गया है. यह पिछले दो सालों में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट का एक बड़ा हिस्सा (लगभग 20 अरब डॉलर) 19 सितंबर के बाद हुआ, जब अमेरिका ने वर्क वीजा नियमों को और सख्त करने की घोषणा की.
5 Tata Group Stocks Down: TATA ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड का IPO आज यानी 6 अक्टूबर से खुल गया है. इसी टाटा ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टाटा ग्रुप की 16 सबसे बड़ी कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू इस साल लगभग 665700 करोड़ रुपये कम हो गया है. यह पिछले दो सालों में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट का एक बड़ा हिस्सा (लगभग 20 अरब डॉलर) 19 सितंबर के बाद हुआ, जब अमेरिका ने वर्क वीजा नियमों को और सख्त करने की घोषणा की.
यह गिरावट तब आई जब बाकी बाजार धीरे-धीरे अपनी गिरावट से उबर रहा था. टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर उनके 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर से लगभग 50 फीसदी तक गिर गए. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या यह गिरावट अस्थायी है या इन कंपनियों में कोई बड़ी समस्या है. आइए, उन पांच टाटा कंपनियों के बारे में जानते हैं जिनके शेयर सबसे ज्यादा गिरे.
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks)
तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को अपने 52 वीक के हाई से 58.85 फीसदी गिर गए. पिछले साल कंपनी की इनकम 87 फीसदी कम होकर 2000 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी को 190 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पहले 77 करोड़ रुपये का मुनाफा था. सामान की डिलीवरी में देरी, शिपमेंट की समस्याएं और काम पूरा करने में देरी के कारण यह नुकसान हुआ. कंपनी को BSNL के 4G प्रोजेक्ट से 4,450 करोड़ रुपये लेने हैं, जो धीरे-धीरे मिलने की उम्मीद है.
कंपनी के पास 1240 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं. यह अगले एक साल की इनकम का भरोसा देते हैं. BSNL से 1520 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी 4G और 5G में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम बढ़ा रही है. इसके अलावा, कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर करने की योजना बना रही है.
तेजस नेटवर्क्स हाई-स्पीड कम्युनिकेशन नेटवर्क के लिए प्रोडक्ट बनाती है. ये प्रोडक्ट फोन, इंटरनेट और वीडियो डेटा को तेजी से भेजने में मदद करते हैं. कंपनी 4G, 5G, सैटेलाइट IoT, फाइबर ब्रॉडबैंड और ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है. इसके ग्राहक 75 से ज्यादा देशों में हैं.
ट्रेंट (Trent)
ट्रेंट के शेयर सोमवार को अपने 52 वीक के हाई से 42.26 फीसदी गिरे. पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की इनकम 19 फीसदी बढ़कर 4880 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफा 8.7 फीसदी बढ़कर 420 करोड़ रुपये रहा. लेकिन कंपनी की ग्रोथ पहले जितनी तेज नहीं रही, जिसके कारण शेयर की कीमत गिरी. ट्रेंट छोटे शहरों (टियर 2 और टियर 3) में अपने स्टोर बढ़ाने की योजना बना रही है. इससे इनकम बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी की लागत कम करने और बेहतर प्रोडक्ट्स बेचने की रणनीति से मुनाफा बढ़ सकता है. ट्रेंट कपड़े, जूते और फैशन से जुड़े सामान बेचती है. इसके ब्रांड्स में वेस्टसाइड, जूडियो, हाइपरमार्केट शामिल हैं. यह Zara और Massimo Dutti जैसे विदेशी ब्रांड्स को भी भारत में बेचती है. कंपनी के पास 1043 स्टोर हैं, जो 242 शहरों में फैले हैं.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
TCS का शेयर सोमवार को अपने 52 वीक से 52.4 फीसदी गिरा. पिछले साल की पहली तिमाही में TCS की आय 1.3 फीसदी बढ़कर 63440 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफा 5.9 फीसदी बढ़कर 12820 करोड़ रुपये रहा. TCS के पास 9.4 अरब डॉलर के नए ऑर्डर हैं. कंपनी अपने AI प्लेटफॉर्म WisdomNext को और बेहतर कर रही है. TCS को उम्मीद है कि साल 2026 में उसकी ग्रोथ साल 2025 से बेहतर होगी. TCS भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है. यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, AI, क्लाउड सर्विसेज और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में काम करती है.
टाटा एल्क्सी (Tata Elxsi)
टाटा एल्क्सी के शेयर 31 फीसदी गिरे. पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की इनकम 3.7 फीसदी कम होकर 890 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 22 फीसदी कम होकर 140 करोड़ रुपये रहा. यूरोप और अमेरिका में इनकम कम हुई. कंपनी को मर्सिडीज-बेंज और सुजुकी जैसे बड़े क्लाइंट्स से ऑर्डर मिले हैं. मीडिया बिजनेस में भी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ड्रोन, eVTOL और डिफेंस सेक्टर में भी काम शुरू कर रही है. टाटा एल्क्सी ऑटोमोबाइल, मीडिया, हेल्थकेयर और कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज देती है. यह IoT, क्लाउड, मोबिलिटी और AI जैसे क्षेत्रों में काम करती है.
वोल्टास (Voltas)
वोल्टास का शेयर 27 फीसदी गिरा है. पिछले साल की पहली तिमाही में आय 20 फीसदी कम होकर 3940 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 58 फीसदी कम होकर 140 करोड़ रुपये रहा. गर्मी देर से शुरू होने और जल्दी खत्म होने के कारण एयर कंडीशनर की बिक्री घटी. वोल्टास रूम एयर कंडीशनर में 17.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 है. कंपनी को उम्मीद है कि GST में कटौती और त्योहारी सीजन से डिमांड बढ़ेगी. वोल्टास भारत की सबसे बड़ी एयर कंडीशनर कंपनी है. यह कूलिंग प्रोडक्ट्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस बनाती है. इसके अलावा Voltbek के जरिए यह रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचती है.
टाटा ग्रुप की इन पांच कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, लेकिन इनके पास भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. निवेशकों को इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल, ऑर्डर बुक और भविष्य की योजनाओं पर नजर रखनी चाहिए. यह गिरावट तब आई जब बाकी बाजार धीरे-धीरे अपनी गिरावट से उबर रहा था. टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर उनके 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर से लगभग 50 फीसदी तक गिर गए.
सोर्स: Groww, BSE, Equity Master
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.