NSDL के बाद क्‍या अब NSE IPO बनेगा सोने का अंडा, सचिन समेत इन दिग्‍गजों का दांव, अनलिस्‍टेड शेयरों ने मचाई तबाही

शेयर बाजार में आजकल कई आईपीओ दस्‍तक दे रहे हैं. सबसे ज्‍यादा इन-दिनों NSDL के शेयरों की है. मार्केट में लिस्‍ट होते ही इसके शेयर रॉकेट बने हुए है. अब निवेशकों को NSE के आईपीओ का इंतजार है. चूंकि इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर गौरी खान जैसी दिग्‍गजों ने इसमें दांव लगाया है, ऐसे में छोटे निवेशक बेसब्री से इसके आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं.

कब आएगा NSE IPO, क्‍यों अनलिस्‍टेड मार्केट में है इसका जलवा Image Credit: money9

NSDL IPO: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों IPO की धूम मची हुई है. 6 अगस्‍त को मार्केट में उतरे नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों ने शानदार डेब्यू किया. लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर लगातार रॉकेट की तरह उड़ रहे हैं. बीते 4 दिनों में ये 58 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए हैं. अब निवेशकों की नजरें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बहुप्रतीक्षित IPO पर टिकी हैं. क्‍योंकि इसके क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर बॉलीवुड स्‍टॉर शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान समेत कई दिग्गज निवेशकों ने इस पर दांव लगाया है. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या NSE का आईपीओ भी NSDL की तरह सोने का अंडा देने वाला साबित होगा.

कब आएगा NSE IPO?

ब्‍लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्‍यू में NSE के MD और CEO अशोक चौहान ने बताया कि NSE IPO अगले 8-9 महीनों में लॉन्च हो सकता है, हालांकि अभी उसे सेबी से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. बता दें NSE का IPO कई सालों से अटका हुआ है, लेकिन अब यह अपने अंतिम चरण में है. एक अन्‍य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलने के बाद NSE अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को फाइल करेगा. सेबी की अगली बैठक सितंबर 2025 में होगी, जिसमें NSE की सेटलमेंट एप्लिकेशंस पर फैसला लिया जा सकता है.

इन दिग्‍गजों ने लगाया दांव

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक NSE के प्रमुख शेयरधारकों में सचिन तेंदुलकर जिनके पास कंपनी के 200,000 शेयर हैं, जिसकी मार्केट वैल्‍यू 44 करोड़ रुपये है. इसी तरह गौरी खान के पास एनएसई के 240,000 शेयर हैं. जिसकी मार्केट वैल्‍यू 52 करोड़ है. इसके अलावा कंपनी में मोतीलाल ओसवाल ने भी दांव लगा रखा है. उनके पास कंपनी के 800,000 शेयर हैं, जिसकी मार्केट वैल्‍यू 176 करोड़ रुपये है. राधाकिशन दमानी के पास 39,084,400 शेयर है, इसकी मार्केट वैल्‍यू 8,585 करोड़ है, वहीं आमिर खान के पास एनएसई के 40,000 शेयर हैं, जिसकी मार्केट वैल्‍यू 8.8 करोड़ रुपये है. कंपनी में इन दिग्गज निवेशकों का भरोसा छोटे निवेशकों के उत्‍साह को बढ़ाता है.

निवेशक का नामशेयरों की संख्यामार्केट वैल्यू (₹ करोड़)
सचिन तेंदुलकर2,00,00044
गौरी खान2,40,00052
मोतीलाल ओसवाल8,00,000176
राधाकिशन दमानी3,90,84,4008,585
आमिर खान40,0008.8

अनलिस्‍टेड मार्केट में जलवा

NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के आईपीओ को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है. मगर अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके शेयर पहले से ही तबाही मचा रहे हैं. अनलिस्‍टेड जोन के मुताबिक NSE के अनलिस्‍टेड शेयरों की कीमत अभी 2150 रुपये है. 6 महीने में ये 13 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. वहीं बीते 3 साल में इसका रिटर्न 216 फीसदी और 5 साल में 2150 फीसदी रहा है.

यह भी पढ़ें: मक्‍के से कमाई करने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, 306 करोड़ के इश्‍यू पर दांव लगाने का मौका, GMP दमदार

कैसा है कारोबार?

NSE ने Q1 FY26 (अप्रैल-जून 2025) में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,567 करोड़ रुपये था. हालांकि, कुल आय में 3% की कमी आई और यह 4,798 करोड़ रुपये रही. खर्चों में 31% की कटौती के साथ कुल खर्च 1,053 करोड़ रुपये रहा. स्टैंडअलोन आधार पर, NSE ने 2,409 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,243 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.