SBI सिक्योरिटीज के बाद Angle One ने भी इस IPO में पैसे लगाने की दी सलाह, GMP लड़खड़ाया, लेकिन अब भी कमाई का मौका!

वायर बनाने वाली कंपनी विद्या वायर्स का 300 करोड़ रुपये का IPO 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड घोषित कर दिया है. वहीं, इसका GMP गिरने लगा है. ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. आइये विस्तार से जानते हैं.

तार बनाने वाली कंपनी विद्या वायर्स ला रही है आईपीओ Image Credit: freepik

वायर और कंडक्टिविटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विद्या वायर्स लिमिटेड (Vidya Wires) का 3 दिसंबर को खुलने वाला है. . इस आईपीओ का प्री–लिस्टिंग माहौल भी सकारात्मक दिख रहा है, क्योंकि विद्या वायर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹10 तक पहुंच गया है. ब्रोकरेज फर्म Angle One ने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का रिकमंडेशन दिया है. इससे पहले SBI सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. आइये जानते हैं कि इस आईपीओ से कितनी कमाई होने का संकेत है.

ब्रोकरेज की राय

Angle One के अनुसार, कंपनी की मौजूदा इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 19,680 MTPA है, जिसे विस्तार के बाद बढ़ाकर 37,680 MTPA किया जाएगा. जून 2025 तक इसके 8,512 से अधिक SKUs और 318 से अधिक सक्रिय कस्टमर रहे, जबकि पूरे वर्ष में कंपनी 450 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है. किसी भी ग्राहक का रेवेन्यू योगदान 9% से अधिक नहीं है, जिससे कस्टमर कंसंट्रेशन रिस्क कम होता है. विद्या वायर्स घरेलू OEM के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मौजूद है और 18 से अधिक देशों को निर्यात करती है. गुजरात स्थित मैनुफेक्चरिंग सुविधाएं समुद्री बंदरगाहों के नजदीक होने के कारण लॉजिस्टिक लाभ भी प्रदान करती हैं.

GMP का हाल

इस आईपीओ के GMP में गिरावट देखने को मिल रही है. Investorgain के अनुसार, 1 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹10 तक पहुंच गया था लेकिन 2 दिसंबर को दोपहर 3:36 बजे यह गिरकर 6 रुपये पर आ गया था. यानी यह 58 रुपये पर लिस्ट हो सकता है और 11.54% लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद है.

कंपनी के प्रोडक्ट्स

कंपनी के प्रोडक्ट्स में एनामेल्ड कॉपर वायर, कॉपर तथा एल्यूमिनियम कंडक्टर्स, पेपर इंसुलेटेड स्ट्रिप्स, पीवी रिबन और विशेष औद्योगिक विंडिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं, जिनका उपयोग पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसफॉर्मर, मोटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी और इंडस्ट्रियल मशीनरी जैसे क्षेत्रों में होता है.

फाइनेंशियल हेल्थ

Angle One के मुताबिक, फाइनेंशियल रिजल्ट्स के लिहाज से कंपनी ने लगातार बेहतर ग्रोथ दर्ज की है. FY23 में ₹1,011 करोड़ का राजस्व FY25 में बढ़कर ₹1,486 करोड़ हो गया. इस दौरान EBITDA ₹35.8 करोड़ से बढ़कर ₹64.2 करोड़ और PAT ₹21.5 करोड़ से बढ़कर ₹40.9 करोड़ हो गया. कैपेसिटी उपयोग FY23 के 70.31% से बढ़कर FY26 की पहली तिमाही में 94.51% तक पहुंच गया. FY23 और FY25 के बीच प्रोडक्शन वॉल्यूम में भी 29.23% की वृद्धि दर्ज हुई. नेटवर्थ ₹166.36 करोड़ पहुंच चुकी है, जबकि डेट-इक्विटी रेशियो 0.97 गुना से घटकर 0.88 गुना पर आ गया है.

आईपीओ की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO Open Date3 दिसंबर 2025
IPO Close Date5 दिसंबर 2025
Price Band₹48 – ₹52 प्रति शेयर
Issue Sizeलगभग ₹300 करोड़
Fresh Issue₹274 करोड़
Offer for Saleलगभग ₹26 करोड़
Total Shares (Upper Band)5,76,93,307 शेयर
Face Value₹1 प्रति शेयर
ListingBSE, NSE

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.