धराशायी हो गया इस IPO का GMP, लगातार हो रही है गिरावट; 11 अगस्त को मिलेगा निवेश का आखिरी मौका
All Time Plastics IPO के GMP में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट हो रही है, जो 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है. 400.60 करोड़ रुपये का यह बुक बिल्डिंग इश्यू 7 अगस्त से खुला है और 11 अगस्त 2025 को बंद होगा. अब तक 1.06 गुना सब्सक्राइब हुए इस IPO में रिटेल कैटेगरी सबसे आगे है. कंपनी 1971 से प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट बना रही है और आठ प्रमुख कैटेगरी में 1,848 SKU का पोर्टफोलियो रखती है.

All Time Plastics IPO के जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिनों में यह 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है. यह आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें निवेश करने का आखिरी मौका 11 अगस्त तक मिलने वाला है. पिछले दो दिनों में इसके सब्सक्रिप्शन में कुछ खास हलचल नहीं देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह अब तक कितना सब्सक्राइब हो गया है, साथ ही यह भी जानेंगे कि इसका जीएमपी क्या है और जीएमपी के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
All Time Plastics IPO: डिटेल्स
All Time Plastics IPO 400.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें नए शेयर के साथ-साथ प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए भी अपना शेयर बेचेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अगस्त 2025 को खुला था, वहीं 11 अगस्त 2025 यानी सोमवार को बंद होने वाला है. इसका अलॉटमेंट 12 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 14 अगस्त 2025 है.
All Time Plastics IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
All Time Plastics IPO का प्राइस बैंड 260-275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसके एक लॉट में 54 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 14,040 रुपये है. अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसे अब तक 1.06 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल दिखी है और इसमें 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है, वहीं दूसरे दिन तक QIB में 0.38 गुना और NII कैटेगरी में 0.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
कैसा है GMP का हाल
All Time Plastics IPO के जीएमपी में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट हो रही है. investorgain.com के मुताबिक 10 अगस्त को इसका जीएमपी 16 रुपये पर पहुंच गया है, जिसे अंतिम बार 05:57 PM पर अपडेट किया गया है. जीएमपी के मुताबिक यह अपने प्राइस बैंड 275 रुपये के मुकाबले 291 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 5.82 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. अगर इसकी लिस्टिंग पर 16 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 864 रुपये का संभावित मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ₹2 से ₹1300 पहुंचा NSDL का शेयर, प्रमोटर्स को दिया 65000% का मुनाफा; लिस्टिंग से अब तक 62 फीसदी की लगी छलांग
क्या करती है कंपनी
ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड (ATPL) की स्थापना 1971 में हुई थी. यह भारत की एक प्रमुख कंपनी है, जो प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट का निर्माण करती है. कंपनी मुख्य रूप से B2B व्हाइट-लेबल ग्राहकों के लिए कंज्यूमरवेयर का उत्पादन करती है, साथ ही B2C ग्राहकों के लिए अपने स्वयं के ब्रांड, ऑल टाइम ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के तहत भी सामान बेचती है. दशकों के अनुभव के साथ, कंपनी ने प्लास्टिक हाउसवेयर क्षेत्र में क्वालिटी और विश्वसनीयता के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है.
31 मार्च 2025 तक, ATPL के पास आठ प्रमुख कैटेगरी में 1,848 स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (SKUs) का विस्तृत पोर्टफोलियो था. इनमें प्रेप टाइम (खाना पकाने की सामग्री तैयार करने के लिए रसोई उपकरण), कंटेनर्स (खाद्य भंडारण कंटेनर), ऑर्गनाइजेशन (विविध भंडारण कंटेनर), हैंगर्स (विभिन्न प्रकार के हैंगर), मील टाइम (रसोई के बर्तन), क्लीनिंग टाइम (सफाई उपकरण), बाथ टाइम (बाथरूम उत्पाद) और जूनियर (बच्चों के अनुकूल टेबलवेयर और कटलरी) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹19 से ₹4 पर फिसला GMP, ₹3600 करोड़ के IPO से निवेशकों की टूटी उम्मीदें; सोमवार को बंद होगा इश्यू

लिस्टिंग को तैयार इस IPO ने दिया झटका! 316 गुना दांव लगने के बाद अब धड़ाम हुआ GMP, 57% से गिरकर कहां पहुंचा?

नहीं थम रहा इस IPO का GMP, 42% उछाल, निवेशकों ने भी पहले दिन किया ओवरसब्सक्राइब; आपके पास 2 दिन का मौका
