₹2 से ₹1300 पहुंचा NSDL का शेयर, प्रमोटर्स को दिया 65000% का मुनाफा; लिस्टिंग से अब तक 62 फीसदी की लगी छलांग

NSDL का शेयर महज 2 रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये पहुंच गया है, जिससे प्रमोटर को 65,000 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है. IPO लिस्टिंग के बाद से शेयर लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. SBI, IDBI बैंक, NSE और SUUTI जैसे बड़े संस्थागत निवेशकों ने लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमाया है, वहीं खुदरा निवेशकों को भी शानदार रिटर्न मिला है. शुक्रवार को यह शेयर 1,300.30 रुपये पर बंद हुआ.

लगातार भाग रहा है NSDL का शेयर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

NSDL share price: पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO की हुई है. यह कंपनी अब लिस्ट हो गई है, लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. IPO की लिस्टिंग के बाद निवेशकों की चांदी तो है ही, साथ ही उन प्रमुख संस्थागत निवेशकों की भी मौज हो गई है, जिन्होंने इसे महज 2 रुपये में खरीदा था. अब उन्हें हजारों करोड़ रुपये का मुनाफा हो रहा है और उनकी कीमत में 650 गुना तक का भारी-भरकम रिटर्न मिला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 2 रुपये का शेयर इन्हें कितना मुनाफा दे रहा है और रिटेल निवेशकों की भी कैसे मौज हो रही है.

SBI और IDBI बैंक के हो गए बल्ले-बल्ले

देश के सबसे बड़े बैंकों में शामिल SBI ने 1.20 करोड़ रुपये खर्च करके मात्र 2 रुपये प्रति शेयर की दर से 60 लाख शेयर (3 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे थे. अब इस शेयर की कीमत 780 करोड़ रुपये (शुक्रवार के हिसाब से) से अधिक हो गई है. इसमें 65,000 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है. इसके अलावा, IDBI बैंक ने भी खूब मुनाफा कमाया है.

IDBI बैंक ने 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 29.98 मिलियन शेयर (14.99 फीसदी हिस्सेदारी) 5.996 करोड़ रुपये में खरीदे थे. अब इनकी कीमत 3,898.80 करोड़ रुपये हो गई है. इससे बैंक को 3,892.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. इसके अलावा, SUUTI ने भी 2 रुपये प्रति शेयर पर 10.245 मिलियन शेयर (5.12 फीसदी हिस्सेदारी) 2.049 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जो अब 1,332.68 करोड़ रुपये के हो गए हैं.

इससे उसे 1,330.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 12.28 रुपये प्रति शेयर की दर से 29.999 मिलियन शेयर (15 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे थे, जिनकी वर्तमान कीमत 3,900.90 करोड़ रुपये है. इससे NSE को 105 गुना का रिटर्न मिला.

यह भी पढ़ें: 464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

खुदरा निवेशकों को भी मिल रहा शानदार रिटर्न

NSDL के IPO से सिर्फ संस्थागत निवेशक ही नहीं, बल्कि खुदरा निवेशकों ने भी भारी मुनाफा कमाया है. कंपनी के 10.31 लाख खुदरा शेयरधारक, जिन्हें अलॉटमेंट हुआ था, अब बड़े लाभ पर बैठे हैं. इसकी लिस्टिंग अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 880 रुपये पर हुई थी, लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही इसका शेयर रॉकेट बना हुआ है. शुक्रवार को इसका शेयर 1,300.30 रुपये (15.77 फीसदी बढ़कर) पर पहुंच गया है. यह अपने प्राइस बैंड से अब तक 62.5 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.