464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर
BEML Limited ने मलेशिया से 1 मिलियन डॉलर का अपना पहला विदेशी ठेका हासिल किया है. यह काम मलेशिया के मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की रिट्रोफिट और री-कंडीशनिंग से जुड़ा है. इस खबर की जानकारी कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी.

BEML Bags Contract: भारत की सरकारी कंपनी BEML Limited ने रेल और मेट्रो सेक्टर में मलेशिया से अपना पहला विदेशी ठेका हासिल किया है. कंपनी ने शनिवार, 9 अगस्त 2025 को यह जानकारी शेयर बाजार में दी. यह ठेका मलेशिया के मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की रिट्रोफिट और री-कंडीशनिंग का है, जिसकी कुल कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर तकरीबन 8.758 करोड़ रुपये है. BEML Limited भारत की एक प्रमुख बहु-तकनीकी ‘Schedule A’ कंपनी है, जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है. कंपनी देश के डिफेंस, रेलवे, पावर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे अहम सेक्टरों में आधुनिक और हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बनाती है.

BEML के हालिया काम
हाल ही में जुलाई 2025 में, BEML ने कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) के एयरोस्पेस स्पेशल इकॉनॉमिक जोन (SEZ), बेंगलुरु में अपनी नई अत्याधुनिक वेयरहाउसिंग सुविधा का उद्घाटन किया. यह 0.12 एकड़ में फैली हुई फैसिलिटी न केवल BEML की इंटरनल लॉजिस्टिक्स को बेहतर करेगी, बल्कि दूसरे OEM, Tier-1 और Tier-2 कंपनियों के लिए भी वेयरहाउसिंग और संबंधित सेवाएं प्रदान करेगी. BEML इस SEZ में एयरोस्पेस तकनीकों के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने का भी लक्ष्य रखती है, जो भारत की डिफेंस और एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा. यह केंद्र नवाचार, सहयोग और विकास के लिए एक सक्रिय इकोसिस्टम तैयार करेगा.
क्या है शेयरों का हाल?
BEML के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली दिख रही है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 16.18 फीसदी तक गिरा है. वहीं 1 साल के दौरान इसमें 4.21 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार, 8 अगस्त को शेयर 0.81 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,859.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि लॉन्ग टर्म के दौरान शेयर ने दमदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल के दौरान BEML के स्टॉक का भाव 464.21 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं शेयर की लिस्टिंग (19 जुलाई, 2002) के बाद से अब तक शेयर के भाव में 4,136.22 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 16,063 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी
