जीके एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं? Angel One ब्रोकरेज ने दी ये सलाह; जानें- क्या है रिस्क

GK Energy IPO: सोलर एनर्जी से चलने वाले पंपों के लिए ईपीसी सर्विस प्रोवाइडर्स जीके एनर्जी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है. 464.3 करोड़ रुपये का यह इश्यू फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेश होगा. ऑर्डर बुक और बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में उपस्थिति इसकी ग्रोथ की संभावनाओं को और मजबूत बनाती है.

जीके एनर्जी आईपीओ. Image Credit: Money9live

GK Energy IPO: सोलर एनर्जी से चलने वाले पंपों के लिए ईपीसी सर्विस प्रोवाइडर्स जीके एनर्जी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है. 464.3 करोड़ रुपये का यह इश्यू फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेश होगा. इश्यू इश्यू में 2.61 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू (कुल ₹400 करोड़) और 42 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) (कुल 64.26 करोड़ रुपये) शामिल है. गोपाल रंजन काबरा और मेहुल अजीत शाह शेयरों की बिक्री करेंगे. आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से 322.46 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किया जाएगा.

प्राइस बैंड

जीके एनर्जी का आईपीओ 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध होगा, जिसका लॉट साइज़ 98 शेयरों का होगा. निवेशक मिनिमम 98 शेयरों से शुरू होकर उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 में जीके एनर्जी लिमिटेड ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया था, जिसमें 1,094.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 199.7 करोड़ रुपये का EBITDA (18.2% मार्जिन), 133.2 करोड़ का PAT (12.1% मार्जिन), 63.7% का RoE, 55.7% का RoCE और 0.74 का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो दर्ज किया गया, जो मजबूत ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है.

एंजलवन ब्रोकरेज ने जीके एनर्जी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, 153 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर जीके एनर्जी लिमिटेड का वैल्यूएशन आकर्षक है और यह आईपीओ के बाद के P/E पर कारोबार कर रहा है, जो अपने उद्योग प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 23.3 गुना कम है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू और टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) वृद्धि के साथ मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है. इसकी मजबूत ऑर्डर बुक और बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में उपस्थिति इसकी ग्रोथ की संभावनाओं को और मजबूत बनाती है. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

क्या करती है कंपनी?

जीके एनर्जी लिमिटेड की शुरुआत 2008 में हुई और हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्र में है. कंपनी डिसेंट्रलाइज्ड सोलर सॉल्यूशन में विशेषज्ञता रखती है और सोलर फोटोवोल्टिक (PV) जल पंपिंग सिस्टम्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, परीक्षण और कमीशनिंग में विशेषज्ञता रखती है.

पीएम-कुसुम योजना

31 जुलाई 2025 तक जीके एनर्जी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 97,098 सोलर सिस्टम पंप सफलतापूर्वक लगाए हैं. पीएम-कुसुम के तहत महाराष्ट्र में इसकी 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है और इस योजना के तहत देश भर में 62,559 सिस्टम्स पूरी हो चुकी हैं, जो कुल स्थापनाओं का 7.4 फीसदी हिस्सा है.

मजबूत ऑर्डर बुक

15 अगस्त 2025 तक कंपनी के पास 1,028.96 करोड़ रुपये की एक मजबूत ऑर्डर बुक थी, जिसमें सोलर ऑपरेडट पंप सिस्टम्स में 1,008.88 करोड़ और रूफटॉप सोलर परियोजनाओं में 20.08 करोड़ रुपये शामिल थे, जिससे रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी और ग्रोथ की गति सुनिश्चित हुई.

हाई रिस्क

जीके एनर्जी लिमिटेड के लिए प्रमुख रिस्क में हाई कंज्यूमर कुछ क्षेत्रों तक सीमित है, जो व्यावसायिक उतार-चढ़ाव रेवेन्यू, मुनाफा और कैश फ्लो को प्रभावित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: S&P Global: भारतीय इकोनॉमी की संभावनाएं मजबूत, बनी हुई है दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.