Solarworld Energy IPO: ₹490 करोड़ का इश्यू 23 सितंबर से, जानें क्या है प्राइस बैंड

Solarworld Energy Solutions ₹490 करोड़ का IPO 23 सितंबर से ला रही है. प्राइस बैंड ₹333-351 तय किया गया है और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी. IPO से जुटाई गई रकम 1.2 GW Solar PV Plant में निवेश होगी. जानें अलोकेशन और निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है यह सोलर IPO.

Solarworld ₹490 करोड़ का IPO 23 सितंबर से ला रही है. Image Credit: CANVA

Solarworld Energy Solutions: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस अपना पहला पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है. कंपनी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक ₹490 करोड़ का IPO लेकर बाजार में उतरेगी. इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के पंधुर्णा में 1.2 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को फंड करना है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी और सरकार के सोलर मिशन को देखते हुए यह IPO निवेशकों की नजर में है.

सोलरवर्ल्ड IPO डिटेल्स

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹333 से ₹351 तय किया है. इस इश्यू में ₹440 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹50 करोड़ का बिक्री प्रस्ताव शामिल है. एंकर निवेशकों के लिए बोली 22 सितंबर को खुलेगी. कंपनी का असेसमेंट अपर लेवल पर लगभग ₹3,000 करोड़ है.

निवेशकों के लिए अलॉटमेंट स्ट्रक्चर

कंपनी ने बताया कि कुल इश्यू साइज का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को और केवल 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. इसका मतलब रिटेल निवेशकों को सीमित शेयर अलॉट होंगे.

सोलर पीवी प्लांट विस्तार योजना

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कार्तिक सोलरवर्ल्ड सहायक कंपनी में निवेश और 1.2 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए होगा. यह कदम मेक इन इंडिया और रिन्यूएबल कंट्रस्शन को बढ़ावा देने के अनुरूप है, जिससे भारत में सोलर प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- GK Energy vs Saatvik vs Siddhi: इन 2 IPO के GMP दे रहे मुनाफे का इशारा, एक का नहीं खुला खाता, जानें कौन सबसे दमदार

तेजी से बढ़ रहा सोलर एनर्जी

सोलर एनर्जी सेक्टर तेजी पर है और सरकार का फोकस क्लीन एनर्जी पर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सोलरवर्ल्ड एनर्जी IPO निवेशकों के लिए मल्टीबैगर उम्मीद दे सकता है. कंपनी पहले से ही ईपीसी सर्विस में एक्टिव है और अब बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश कर रही है.

लिस्टिंग डेट और बाजार की उम्मीदें

सोलरवर्ल्ड एनर्जी IPO की लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी. IPO की मांग, सब्सक्रिप्शन डाटा और जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) के आधार पर निवेशक लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर सकते हैं. इसका मैनेजमेंट नुवामा वेल्थ और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं.