Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

Euro Pratik Sales IPO का सब्सक्रिप्शन दूसरे दिन तक 0.70 गुना रहा, जबकि NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा बोली देखने को मिली. IPO का साइज 451.31 करोड़ रुपये है और इसमें 1.83 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. इस IPO का प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 60 शेयर का है. सब्सक्रिप्शन 18 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा.

यूरो प्रतिक सेल्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Euro Pratik Sales IPO: भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों 451.31 करोड़ रुपये का Euro Pratik Sales IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इस IPO में 451.31 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. आज यानी 17 सितंबर को Euro Pratik Sales IPO सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. वहीं आज इसके GMP में भी गिरावट देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है, इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Euro Pratik Sales IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Euro Pratik Sales IPO सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दिन ये 0.70 गुना सब्सक्राइब हुआ है, यानी 1,34,64,781 शेयरों के मुकाबले अब तक 94,56,000 शेयरों की बोली मिली है. सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में हलचल देखने को मिली है और इस कैटेगरी में 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं QIB कैटेगरी में 0.26 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Euro Pratik Sales IPO: कब होगी लिस्टिंग

Euro Pratik Sales IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर 2025 को खुला था और 18 सितंबर 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 19 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 23 सितंबर 2025 है. Euro Pratik Sales IPO का प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसके एक लॉट में 60 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,820 रुपये (60 शेयर) की जरूरत पड़ेगी.

Euro Pratik Sales IPO: GMP धड़ाम

Euro Pratik Sales IPO के GMP में 17 सितंबर को गिरावट आई है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 5 रुपये है जिसे 17 सितंबर को 05:56 PM पर अपडेट किया गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस 247 रुपये के मुकाबले 252 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को 2.02 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को GMP के मुताबिक एक लॉट पर 300 रुपये का मुनाफा होने के संकेत मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

मैदा-सूजी-सत्तू बनाने वाली कंपनी ला रही 408 करोड़ का IPO, 306-322 प्राइस बैंड, इस दिन से सब्सक्रिप्शन शुरू

VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्‍योहारी सीजन का आउटलुक

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

सरिया बनाने वाली गुजरात की इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP में 23.23% तेजी, 2 साल में PAT में 267% का इजाफा

एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी