सरिया बनाने वाली गुजरात की इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP में 23.23% तेजी, 2 साल में PAT में 267% का इजाफा

गुजरात की स्टील बार निर्माता कंपनी VMS TMT का ₹148.50 करोड़ का आईपीओ 17-19 सितंबर तक खुला है. ₹94-99 प्राइस बैंड वाले इस फ्रेश इश्यू का GMP में दर्ज की गई है. आवंटित राशि का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर खर्च किया जाएगा.

VMS TMT IPO details Image Credit: Canva/ Money9

VMS TMT IPO Details: IPO से कमाई करने वालों के लिए एक नया मौका आया है. दरअसल गुजरात की स्‍टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT का आईपीओ आज यानी 17 सितंबर को बिडिंग के लिए खुल रहा है. यह एक फ्रेश मेनबोर्ड इश्यू है. यानी इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के जाएगी. इसके जरिए कंपनी बाजार से 148.50 करोड़ जुटाएगी. इसके बदले निवेशकों को 1.50 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं.

VMS TMT IPO डिटेल्स

17 से 19 सितंबर तक इस इश्यू में निवेश करने का मौका है. इसका प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये हैं. कंपनी ने 150 शेयरों का एक लॉट बनाया है और रिटेल निवेशक को कम से कम 1 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए उन्हे मिनिमम 14,850 रुपये निवेश करने होंगे.

विवरणजानकारी
आईपीओ की तारीख17 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹94 से ₹99 प्रति शेयर
लॉट साइज150 शेयर
कुल इश्यू साइज1,50,00,000 शेयर (₹148.50 करोड़ तक)
कहां होगी लिस्टिंगBSE, NSE

VMS TMT IPO GMP

17 सितंबर की सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 23 रुपये है. मौजूदा जीएमपी 23.23 की तेजी को दर्शाता है. इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी बाजार में 122 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव हो सकता है. 12 सिंतबर को यह 10 रुपये था, जो बढ़कर 23 तक पहुंचा है.

कहां खर्च होंगे पैसे?

इश्यू के उद्देश्यकहां खर्च होंगे पैसे (करोड़ ₹ में)
कर्ज या बकाया चुकाने के लिए115.00
अन्य कॉर्पोरेट काम के लिए 33.5

क्या करती है कंपनी?

वीएमएस टीएमटी लिमिटेड 2013 में शुरू हुई कंपनी है, जो थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स (टीएमटी बार्स) बनाती है. यह कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर भी बेचती है, जो गुजरात और अन्य राज्यों में बिकते हैं. इसकी फैक्ट्री गुजारात के अहमदाबाद के भायला गांव में है. 31 जुलाई 2025 तक, इस कंपनी के 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 227 डीलर्स थे.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

अवधि समाप्त30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट449.35412.06284.23227.28
टोटल इनकम213.39771.41873.17882.06
PAT8.5815.4213.474.20
EBITDA19.4845.5341.2021.91
नेट वर्थ81.7773.1946.5130.84
रिजर्व और सरप्लस47.1438.5633.1818.23
कुल उधार309.18275.72197.86162.70
आंकड़े करोड़ में