Groww IPO: ग्रो ने फाइल किया अपडेटेड DRHP, 74000 करोड़ तक वैल्यूएशन; 7000 करोड़ रुपये तक होगा इश्यू
देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ब्रोकरेज ऐप Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures (BGV) ने बाजार नियामक सेबी को अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (UDRHP) पेश किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने आईपीओ के साइज और वैल्यूएशन सहित इसमें कई बदलाव किए हैं.
Groww IPO लगातार सुखियों में है. इसकी पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गैरेज वेंचर्स (BGV) लंबे समय से IPO लाने की तैयारी में जुटी है. लेकिन, बार-बार बदलावों के चलते प्लान आगे बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने सबसे पहले मई 2025 में DRHP फाइल किया था. इसके बाद अब इसे रिवाइज किया है. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 6,000–7,000 करोड़ के IPO के लिए सेबी में रिवाइज्ड डॉक्युमेंट पेश किए हैं.
क्या किया गया बदलाव?
रिपोर्ट के मुताबिक रिवाइज्ड DRHP के मुताबिक कंपनी के कुल इश्यू में 1,060 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा. इसके अलावा 5,000–6,000 करोड़ रुपये का ऑफर‑फॉर‑सेल शामिल है. कंपनी 7 से 9 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है. माना जा रहा है कि नवंबर में इसकी लिस्टिंग हो सकती है. भारत के डिजिटल निवेश बाजार में लिस्टिंग के जरिये Groww बड़ा कदम उठा रही है. इसे IPO कंपनी के विस्तार, तकनीकी सुधार और नए निवेशकों को जोड़ने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
कैसा होगा IPO का ढांचा?
Groww का IPO दो हिस्सों में बंटा होगा. पहला हिस्सा 1,060 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू का होगा. इसके जरिये कंपनी अपनी तकनीक, मार्केटिंग और विस्तार योजनाओं को अपर खर्च करेगी. दूसरा हिस्सा ऑफर‑फॉर‑सेल (OFS) है, जिसमें 57.4 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत लगभग 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये होगी.
कौन-कौन बेच रहा हिस्सेदारी?
OFS के जरिये शेयर बेचने वाले प्रमुख निवेशकों में Peak XV Partners, Y Combinator, Ribbit Capital, Tiger Global और Kauffman Fellows Fund शामिल हैं.
कितना होगा वैल्यूएशन?
रिपोर्ट के मुताबिक Groww इस IPO के जरिये 7 से 9 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है. यह रकम भारतीय रुपये में यह लगभग 58,000 से 74,000 करोड़ रुपये के बीच बनती है. इसके अलावा कंपनी नवंबर में लिस्टिंग कर निवेशकों के सामने खुद को और मजबूत दिखाना चाहती है.
संस्थापकों की हिस्सेदारी और बिक्री योजना
Groww के संस्थापक Lalit Keshre, Harsh Jain, Neeraj Singh और Ishan Bansal कंपनी में मिलकर 27.96% हिस्सेदारी रखते हैं. IPO में ये सभी अपने पास मौजूद 10 लाख शेयर ऑफर‑फॉर‑सेल के तहत बेचेंगे. इससे पता चलता है कि IPO कंपनी के विस्तार के लिए पूंजी जुटाने के साथ ही पुराने निवेशकों को एग्जिट का मौका भी दे रहा है.
सेबी से मिली मंजूरी और आगे की प्रक्रिया
मई में कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट दाखिल करने के बाद Groww को पिछले महीने सेबी से IPO के लिए मंजूरी मिल गई थी. अब रिवाइज्ड डॉक्यूमेंट दाखिल कर कंपनी पूरी जानकारी निवेशकों के सामने ला रही है. सेबी की मंजूरी मिलने के बाद IPO प्रक्रिया तेज हो सकती है और कंपनी की लिस्टिंग नवंबर में संभावित है.
यह भी पढ़ें: 572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.