19 सितंबर से खुलेगा इस सोलर पंप कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, नए और OFS से करेगी कमाई, सरकारी प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ी है कंपनी

सोलर-पावर्ड एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम्स पर काम करने वाली कंपनी GKG Energy का IPO 19 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. इसका प्राइस बैंड भी तय हो गया है. तो कैसा है कंपनी का बैकग्राउंड, कितने शेयरों की है पेशकश, क्‍या है लॉट साइज, चेक करें डिटेल.

gk energy ipo का प्राइस बैंड तय, 19 सितंबर से खुलेगा आईपीओ Image Credit: money9

GK Energy Ltd. IPO: मार्केट में इन‍-दिनों धड़ाधड़ कपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं. जल्‍द ही सोलर-पावर्ड एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम्स की दिग्गज EPC कंपनी का भी आईपीओ बाजार में उतरेगा. इस कंपनी का नाम GK Energy है. इसका पब्लिक इश्‍यू 19 सितंबर से बोली के लिए खुलेगा, जिसे 23 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा.

कंपनी ने अपने अपकमिंग इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्राइस बैंड भी तय कर दिय है, जो 145 से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. यह मेनबोर्ड IPO BSE और NSE पर 26 सितंबर को लिस्‍ट होने की संभावना है.

कितने शेयर होंगे जारी?

कितना करना होगा निवेश?

IPO का एंकर बुक 18 सितंबर को खुलेगा, और शेयर अलॉटमेंट 24 सितंबर को फाइनल होगा. मिनिमम लॉट साइज 98 शेयरों का है, यानी रिटेल निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड पर 14,994 रुपये का निवेश करना होगा. फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड्स का उपयोग लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

IIFL कैपिटल सर्विसेज और HDFC बैंक बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंकइनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.

यह भी पढ़ें: Urban Company vs Dev Accelerator IPO: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़के दोनों के GMP, कल होगा किस्‍मत का फैसला, क्‍या मिलेगा मुनाफा

सोलर मिशन पर कंपनी का फोकस

GK Energy लिमिटेड एक EPC कंपनी है, जो सोलर-पावर्ड एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम्स पर फोकस करती है. कंपनी दो मुख्य सेल्स चैनल्स के जरिए काम करती है: जिसमें डायरेक्ट-टू-बेनिफिशियरी और इंस्टीट्यूशनल सेल्स शामिल है. डायरेक्ट-टू-बेनिफिशियरी में कंपनी PM-KUSUM स्कीम और स्टेट-लेवल प्रोग्राम्स के तहत नियुक्त एजेंसियों के पोर्टल्स पर किसानों को जीके एनर्जी-ब्रांडेड सोलर पंप सिस्टम्स की EPC सर्विसेज देती है. इसके अलावा, कंपनी लोकल गवर्नमेंट बॉडीज को सोलर डुअल वॉटर पंप सिस्टम्स सप्लाई करती है. सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जीके एनर्जी की मजबूत पकड़ और सरकारी योजनाओं से जुड़ाव इसे सोलर सेक्‍टर की रेस में आगे बढ़ने में मदद कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹101 में मिलेगा एक शेयर, फूड डिलीवरी स्टार्टअप वाले IPO का प्राइस बैंड तय; जानें कब से खुलेगा इश्यू

सोलर प्लेट बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 19 सितंबर से बिडिंग, बोली लगाने के लिए निवेश करने होंगे ₹14880

बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, ₹115-₹121 है प्राइस बैंड, जानें कितने लॉट के लिए लगेगी बोली

Urban Company vs Dev Accelerator IPO: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़के दोनों के GMP, कल होगा किस्‍मत का फैसला, क्‍या मिलेगा मुनाफा

ये दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनी ला रही 1200 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्‍यू और OFS से जुटाएगी रकम, BMW, Ducati हैं क्‍लाइंट्स

Reliance Retail का IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, 200 अरब डॉलर तक वैल्यूएशन संभव : रिपोर्ट