572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता

Saatvik Green Energy Ltd का IPO निवेशकों के लिए शानदार अवसर बन सकता है. SBI Securities ने इसे ‘Subscribe’ की करने की सलाह दी है. कंपनी की 4.8 GW क्षमता, 572% PAT ग्रोथ और मजबूत विस्तार योजनाओं से भविष्य उज्जवल दिख रहा है।. निवेश से पहले जानें कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, जोखिम और निवेश की पूरी जानकारी.

Saatvik Green Energy IPO Details Image Credit: Canva/ Money9

सोलर एनर्जी सेक्टर में तेजी से उभर रही Saatvik Green Energy Ltd. (SGEL) ने के IPO का ऐलान हो चुका है. कंपनी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 सितंबर को खुलेगा. हालांकि, ग्रे मार्केट में यह इश्यू ट्रेंड में है और GMP का खाता चुल चुका है. इसके अलावा कंपनी ने 572% PAT ग्रोथ रिपोर्ट की है, जिससे निवेशकों में आकर्षण पैदा किया है. SBI Securities ने भी इस इश्यू को ‘Subscribe’ करने की सलाह दी है.

क्या है कंपनी की ताकत?

Saatvik Green Energy भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माण के क्षेत्र में तेजी से उभर रही है. कंपनी के पास लगभग 4.8 गीगावॉट (GW) की स्थापित क्षमता है, जो इसे देश की टॉप कंपनियों में शामिल करती है. कंपनी केवल मॉड्यूल निर्माण तक सीमित नहीं है. बल्कि, Engineering, Procurement & Construction (EPC) और Operations & Management (O&M) सेवाएं भी देती है. इस इंटीग्रेटेड मॉडल की वजह से कंपनी अपने ग्राहकों को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देती है.

कहां तक फैला करोबार?

कंपनी का मुख्य संयंत्र हरियाणा के अंबाला में स्थित है, जो भारत के उत्तर, मध्य, पश्चिम और पूर्वी हिस्सों के लिए रणनीतिक रूप से लाभप्रद है. इसके साथ ही कंपनी ओडिशा में 4 GW की अतिरिक्त उत्पादन क्षमता स्थापित कर रही है, जो FY26 तक शुरू हो सकती है. भविष्य में मध्य प्रदेश में भी सेल और वेफर निर्माण की योजना है.

क्या है बिजनेस मॉडल?

SGEL का बिजनेस डायवर्सिफायड कस्टमर बेस के लिए एंड टू एंड सॉल्यूशन देने पर आधारित है. कंपनी बड़े पैमाने के सोलर प्रोजेक्ट डेवलपर्स से लेकर रेजिडेंशियल और कमर्शियल ग्राहकों तक सेवाएं दे रही है. इसके अलावा अमेरिका, कनाडा और सेशेल्स जैसे देशों में निर्यात भी कर रही है. जून 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 4.05 GW तक पहुंच चुकी है.

वित्तीय प्रदर्शन शानदार

कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में वित्तीय मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 88% की CAGR से ग्रोथ हुई है. इसी तरह EBITDA में 365% की ग्रोथ दर्ज की गई है. सबसे दिलचस्प आंकड़ा PAT है, जिसमें 572% की की तेजी आई है. इसके अलावा FY25 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.8% और PAT मार्जिन 9.9% रहा है. इसके साथ ही RoE 63.4% और RoCE 40.6% तक पहुंचा. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी न केवल बिक्री बढ़ा रही है बल्कि कॉस्ट कंट्रोल और प्रोफेटिबिलिटी पर भी ध्यान दे रही है.

वैल्यूएशन आकर्षक अवसर

SBI सेक्योरिटीज के मुताबिक IPO का प्राइस बैंड ₹442–₹465 तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो नुपात 27.6x और EV/EBITDA रेश्यो 17.7x है. सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में SGEL का वैल्यूएशन संतुलित दिखाई देता है. इसके अलावा कंपनी की विस्तार योजनाएं और निर्यात में वृद्धि भविष्य में इसके प्रदर्शन को और बेहतर कर सकती हैं.

जोखिम भी हैं, लेकिन रणनीति मजबूत है

SBI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि निवेशकों को कुछ जोखिमों भी हैं. मसलन, कंपनी सरकारी नीतियों में बदलाव, सब्सिडी और टैरिफ जैसे मामलों से तुरंत प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है. ऐसे में मार्जिन घट सकते हैं. कंपनी की टॉप 10 ग्राहकों पर 57.8% निर्भरता जोखिम बढ़ती है. कच्चे माल की आपूर्ति में बाधा भी ऑपरेशन को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, इन जोखिमों से निपटने के लिए कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेशन, नए बाजारों में विस्तार, तकनीकी विकास और वितरण नेटवर्क बढ़ाने की योजना बना रही है.

दांव लगाएं या नहीं?

SGEL की वित्तीय सेहत मजबूत है. पिछले दो वर्षों में शानदार ग्रोथ, हाई प्रोफेटिबिलिटी और विस्तार योजनाएं इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं. SBI Securities की ‘Subscribe’ की सलाह निवेशकों को भरोसा दिलाती है कि यह आईपीओ लॉन्गटर्म के लिए प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है.

GMP का खाता खुला

Saatvik Green Energy का GMP का खाता इश्यू खुलने से पहले ही खुल गया है, जो निवेशकों में उत्साह का संकेत है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक मंगलवार 16 सितंबर को इश्यू का GMP 25 रुपये रहा. इससे 5.38% तक लिस्टिंग गेन का संकेत मिलता है.

यह भी पढ़ें: Euro Pratik Sales IPO : सब्सक्रिप्शन सुस्त, GMP जीरो; HDFC सिक्योरिटीज ने किया रिव्यू, जानें क्या कहा?
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories