₹193 वाले शेयर का GMP पहुंचा ₹195, 101% लिस्टिंग गेन का मौका, आज अलॉटमेंट; ऐसे करें चेक, विजय केडिया का भी दांव

साइबर सिक्‍योरिटी सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली गुजरात की कंपनी TechD Cybersecurity IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 सितंबर को है. आप इसके NSE, BSE समेत IPO के रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसमें दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया की भी हिस्‍सेदारी है. वहीं इसका GMP जबरदस्‍त मुनाफे का संकेत दे रहा है.

TechD Cybersecurity IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 सितंबर को, ऐसे करें चेक Image Credit: money9 live

TechD Cybersecurity Ltd. IPO: साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी टेकडी साइबरसिक्योरिटी ने अपने IPO से बाजार में तहलका मचा रही है. 15 सितंबर को शुरू हुआ यह आईपीओ 17 सितंबर को बंद हुआ और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये कुल 718.30 गुना सब्स्क्राइब हुआ. इसमें विजय केडिया जैसे दिग्गज निवेशक का भी दांव है. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी सातवें आसमान पर है, जो तगड़े लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो 18 सितंबर यानी गुरुवार को इसका अलॉटमेंट है. आप आईपीओ रजिस्‍ट्रार और NSE, BSE की साइट पर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

धमाकेदार रहा सब्‍सक्रिप्‍शन

गुजरात की कंपनी TechD Cybersecurity ने अपने IPO के जरिए 20.2 लाख नए शेयर जारी कर 38.99 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. शेयर की कीमत 183-193 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. इस पब्लिक इश्‍यू को लोगों ने खूब प्‍यार दिया. जिसकी वजह से ये करीब 718.30 गुना सब्‍स‍क्राइब हुआ, जिसमें से व्यक्तिगत निवेशकों (रिटेल) ने 726.06 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 284.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 1,279.03 गुना सब्स्क्रिप्शन किया. यानी हर कोई इस कंपनी का हिस्सा बनने को बेताब था.

कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट?

अगर आपने भी TechD Cybersecurity IPO में आवेदन किया है, तो शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक करने के लिए दो आसान तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जो इस प्राकर हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें?

GMP ने मचाया तहलका

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 18 सितंबर 2025 की सुबह 6:33 बजे तक टेकडी साइबरसिक्योरिटी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 195 रुपये था. यानी 193 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ के 388 रुपये पर लिस्‍ट होने की संभावना है. इसमें 101.04% की शानदार बढ़त का संकेत मिल रहा है. इसकी लिस्टिंग 22 सितंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच

विजय केडिया की है हिस्‍सेदारी

TechD Cybersecurity में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.61 फीसदी है. कंपनी में बाकी 13.39 फीसदी हिस्‍सा पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. इतन ही नहीं इसमें दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया का कंपनी में 7.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है. वहीं, Ativir फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनी में 1.25 पर्सेंट हिस्सेदारी है.

Latest Stories

Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच

मैदा-सूजी-सत्तू बनाने वाली कंपनी ला रही 408 करोड़ का IPO, 306-322 प्राइस बैंड, इस दिन से सब्सक्रिप्शन शुरू

Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्‍योहारी सीजन का आउटलुक

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट