₹193 वाले शेयर का GMP पहुंचा ₹195, 101% लिस्टिंग गेन का मौका, आज अलॉटमेंट; ऐसे करें चेक, विजय केडिया का भी दांव
साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली गुजरात की कंपनी TechD Cybersecurity IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 सितंबर को है. आप इसके NSE, BSE समेत IPO के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसमें दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी हिस्सेदारी है. वहीं इसका GMP जबरदस्त मुनाफे का संकेत दे रहा है.
TechD Cybersecurity Ltd. IPO: साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी टेकडी साइबरसिक्योरिटी ने अपने IPO से बाजार में तहलका मचा रही है. 15 सितंबर को शुरू हुआ यह आईपीओ 17 सितंबर को बंद हुआ और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये कुल 718.30 गुना सब्स्क्राइब हुआ. इसमें विजय केडिया जैसे दिग्गज निवेशक का भी दांव है. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी सातवें आसमान पर है, जो तगड़े लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो 18 सितंबर यानी गुरुवार को इसका अलॉटमेंट है. आप आईपीओ रजिस्ट्रार और NSE, BSE की साइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
धमाकेदार रहा सब्सक्रिप्शन
गुजरात की कंपनी TechD Cybersecurity ने अपने IPO के जरिए 20.2 लाख नए शेयर जारी कर 38.99 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. शेयर की कीमत 183-193 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. इस पब्लिक इश्यू को लोगों ने खूब प्यार दिया. जिसकी वजह से ये करीब 718.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें से व्यक्तिगत निवेशकों (रिटेल) ने 726.06 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 284.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 1,279.03 गुना सब्स्क्रिप्शन किया. यानी हर कोई इस कंपनी का हिस्सा बनने को बेताब था.
कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट?
अगर आपने भी TechD Cybersecurity IPO में आवेदन किया है, तो शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए दो आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इस प्राकर हैं.
- निवेशक NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते हैं.
- ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन स्थिति पेज पर जाएं.
- “Equity and SME IPO bids” या “Equity” चुनें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से “TechD Cybersecurity IPO” सिलेक्ट करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें.
- “I am not a robot” पर क्लिक करें और सबमिट करें.
- इससे आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें?
- रजिस्ट्रार पूर्वा शेयर रजिस्ट्री के आईपीओ स्टेटस पेज https://www.purvashare.com/investor-service/ipo-query पर जाएं.
- कंपनी सूची से ‘TechD साइबरसिक्योरिटी’ चुनें.
- अपना पैन कार्ड विवरण या आवेदन संख्या दर्ज करें.
- सर्च पर क्लिक करें, इससे स्टेटस दिखाई देने लगेगा.
GMP ने मचाया तहलका
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 18 सितंबर 2025 की सुबह 6:33 बजे तक टेकडी साइबरसिक्योरिटी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 195 रुपये था. यानी 193 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ के 388 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है. इसमें 101.04% की शानदार बढ़त का संकेत मिल रहा है. इसकी लिस्टिंग 22 सितंबर को होगी.
विजय केडिया की है हिस्सेदारी
TechD Cybersecurity में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.61 फीसदी है. कंपनी में बाकी 13.39 फीसदी हिस्सा पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. इतन ही नहीं इसमें दिग्गज निवेशक विजय केडिया का कंपनी में 7.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है. वहीं, Ativir फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनी में 1.25 पर्सेंट हिस्सेदारी है.