SBI Securities ने इस IPO को कहा ‘SUBSCRIBE’ करो, GMP भी भर रहा रफ्तार; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
Ganesh Consumer Products IPO निवेशकों के लिए आकर्षक मौका बन रहा है. 408.80 करोड़ रुपये के इस इश्यू को SBI Securities ने SUBSCRIBE रेटिंग दी है. कंपनी पैकेज्ड आटा, गेहूं और चने आधारित प्रोडक्ट्स में मजबूत ब्रांड है, जिसका पोर्टफोलियो 42 प्रोडक्ट्स और 232 SKUs तक फैला है.
Ganesh Consumer Products IPO: गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) पैकेज्ड आटा और गेहूं-आधारित प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी अब IPO के जरिए मार्केट में दस्तक देने वाली है. इसी बीच इसका GMP भी रफ्तार पकड़ रहा है. साथ ही SBI Securities ने इसपर SUBSCRIBE रेटिंग दी है. तो चलिए जानते हैं इस IPO के बारे में और यह भी जानेंगे कि SBI Securities ने क्यों इसे SUBSCRIBE रेटिंग दी है.
Ganesh Consumer Products IPO: डिटेल्स
Ganesh Consumer Products IPO 408.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 25 सितंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 29 सितंबर 2025 को है. SBI Securities ने इसे SUBSCRIBE रेटिंग दी है.
SBI Securities ने क्यों दिया SUBSCRIBE रेटिंग
SBI Securities के मुताबिक, GCPL पूर्वी भारत में पैकेज्ड आटा और गेहूं-आधारित प्रोडक्ट बनाने में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. साथ ही पैकेज्ड सत्तू और बेसन में यह टॉप-2 प्लेयर्स में शामिल है, जिनका मार्केट शेयर क्रमशः 43.4 फीसदी और 4.9 फीसदी है. वहीं सूजी, दलिया और मैदा जैसे प्रोडक्ट्स में कंपनी मार्केट लीडर है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी काफी बड़ा है.
इसमें 42 प्रोडक्ट्स और 232 SKUs शामिल हैं, जिनमें आटा, गेहूं और चने से बने वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स, इंस्टेंट मिक्स, मसाले और स्थानीय स्नैक्स शामिल हैं. कंपनी के मजबूत ब्रांड, डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने इस IPO को “SUBSCRIBE” रेटिंग दी है, खासकर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए.
Ganesh Consumer Products IPO: प्राइस बैंड
Ganesh Consumer Products IPO का प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 46 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,812 रुपये की जरूरत होगी. इस IPO के जरिए 0.40 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये है. वहीं Offer for Sale के जरिए कंपनी 278 करोड़ रुपये के 0.87 करोड़ शेयर बेचेगी.
Ganesh Consumer Products IPO: GMP में उछाल
Ganesh Consumer Products IPO के GMP में तेजी आई है. Investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 25 रुपये है, जिसे 18 सितंबर को 07:57 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस 322 रुपये के मुकाबले 347 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 7.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. इसके हिसाब से रिटेल निवेशकों को 1 लॉट पर 1,150 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इस साल अब तक आए IPO में इस कंपनी ने किया मालामाल, दिया 64% का लिस्टिंग डे गेन; जानें अंतिम पायदान पर कौन
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.