Apex Ecotech IPO को आखिरी दिन मिला भारी सब्सक्रिप्शन, लेकिन GMP लुढ़का
एपेक्स इकोटेक लिमिटेड के आईपीओ ने आखिरी दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में QIB का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. आईपीओ की लिस्टिंग 4 दिसंबर को एनएसई SME प्लेटफार्म पर हो सकती है.
Apex Ecotech Ltd. का IPO 27 नवंबर को खुलते ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. पहले दिन यह आईपीओ 1.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस बेहतरीन रिस्पॉन्स के पीछे रिटेल निवेशकों का अच्छा रुझान रहा. वहीं IPO के दूसरे दिन यानी 28 नवंबर को इसने 24.04 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया. तीसरे दिन तक, इस आईपीओ को 1179.62 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन गैर-संस्थागत निवेशकों (QIB) की है जिन्होंने 189.65 गुना सब्सक्राइब किया है वहीं रिटेल निवेशकों ने 134.97 गुना बुकिंग की है.
IPO की डिटेल्स
Apex Ecotech Ltd. का आईपीओ एक बुक-बिल्डिंग इश्यू है जिसमें 34.99 लाख शेयर शामिल हैं. हालांकि यह GMP प्राइस 28 नवंबर के 35 रुपये से कम है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए से 25.64 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में लगी हुई है. आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 1600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा जो 1,16,800 रुपये का निवेश बनता है.
Apex Ecotech Ltd IPO की अहम तारीखें और GMP
आईपीओ का अलॉटमेंट 2 दिसंबर को फाइनल किया जाएगा और सफल बिडर्स के डिमैट अकाउंट में इसके शेयर 3 दिसंबर को क्रेडिट होंगे. इसके अलावा, आईपीओ के शेयर 4 दिसंबर को एनएसई SME प्लेटफार्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
29 नवंबर को शाम 5.30 बजे एपेक्स इकोटेक आईपीओ ग्रे मार्केट में 33 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यह 106 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ 45.21% की संभावित लिस्टिंग के प्रॉफिट का संकेत देता है.
क्या करती है कंपनी?
एपेक्स इकोटेक 2009 में स्थापित हुई थी और यह जल और अपशिष्ट जल उपचार, पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग समाधान प्रदान करती है. कंपनी के प्रमुख ग्राहक एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पेप्सिको, अशोक लीलैंड और अन्य बड़ी कंपनियां हैं.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.