लिस्टिंग से पहले Apex Ecotech IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, किसको मिलेगा मौका; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Apex Ecotech IPO में निवेशकों की उत्सुकता चरम पर है. बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद अब सभी को लिस्टिंग का इंतजार है. एक गिरावट के बाद GMP में भी उछाल दिखा है. निवेशकों की नजरें अब अलॉटमेंट रिजल्ट पर टिकीं.

लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ के GMP में तगड़ा उछाल Image Credit: FreePik

Apex Ecotech Ltd. का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन सफल रहा. कंपनी के आईपीओ को पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब किया गया है और आखिरी दिन तो इसे बंपर सब्सक्रिप्शन मिला. बाजार में आईपीओ खुलते ही निवेशक मानो उसपर टूट पड़े. निवेशकों ने आईपीओ में खास दिलचस्पी दिखाई अब उन्हें इंतजार है इसके लिस्टिंग का. खबरों के मुताबिक, 4 दिसंबर 2024 को कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है.लिस्टिंग की तारीख करीब आने के साथ ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी तेजी आई है.

क्या है GMP का हाल?

Apex Ecotech Ltd. का IPO ग्रे मार्केट में 1 दिसंबर 2024 यानी रविवार 12 बजे तक 39 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यह आंकड़ा लिस्टिंग प्राइस में 53.42 फीसदी की बढ़त को दिखाता है. यानी GMP के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग सेकेंडरी मार्केट में 112 रुपये के साथ हो सकती है. कंपनी के GMP में सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन फिर शनिवार को इसमें तेजी देखने को मिली.

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन

आईपीओ के सब्सक्रिप्शन पर एक नजर डाले तो, पहले दिन इस आईपीओ को 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. दूसरे दिन IPO को 24.04 गुना और तीसरे दिन 457.07 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया गया. इसमें सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों ने योगदान दिया.

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

Apex Ecotech पब्लिक इश्यू IPO का अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

अन्य विकल्प:

बैंक और ब्रोकर की ओर से ईमेल और SMS के जरिए भी अलॉटमेंट स्टेटस की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा, अपने ब्रोकर के जरिए डिमैट अकाउंट में लॉग इन करके भी स्टेटस चेक किया जा सकता है. Apex Ecotech SME IPO अलॉटमेंट स्टेटस अभी तक घोषित नहीं हुआ है. इसके 2 दिसंबर 2024 तक घोषित होने की उम्मीद है. अलॉटमेंट स्टेटस जारी होने के बाद लिंक मुहैया की जाएगी.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.