54 साल पुरानी इस सरकारी कंपनी का आएगा IPO, साल के पहले मेनबोर्ड इश्यू के लिए रहे तैयार; जानें डिटेल्स
नए साल 2026 में प्राइमरी मार्केट की पहली बड़ी पेशकश Bharat Coking Coal IPO के रूप में आने जा रही है. Coal India की सब्सिडियरी कंपनी का यह इश्यू 9 जनवरी को खुलेगा और पूरी तरह OFS आधारित होगा. जानिए IPO की तारीखें, निवेशकों का कोटा, कंपनी का कारोबार और वित्तीय स्थिति.
Coal India Subsidiary Bharat Coking Coal IPO: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही प्राइमरी मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal Limited (BCCL) ने अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है और कंपनी 9 जनवरी 2026 को अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. यह नए साल का पहला मेनबोर्ड IPO होगा, जिस पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है.
पूरी तरह OFS होगा इश्यू
Bharat Coking Coal का यह IPO पूरी तरह Offer for Sale (OFS) आधारित होगा. इस इश्यू के तहत प्रमोटर Coal India कुल 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बाजार में बेचेगी. चूंकि इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है, इसलिए IPO से जुटाई गई पूरी रकम Coal India को मिलेगी और कंपनी को सीधे तौर पर कोई नई पूंजी प्राप्त नहीं होगी. कंपनी के मुताबिक, इस IPO का उद्देश्य शेयरों की बिक्री और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के फायदे हासिल करना है. यह ऑफर कंपनी की कुल चुकता इक्विटी पूंजी का लगभग 10 फीसदी है. इसमें कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ शेयर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए 4.65 करोड़ शेयर आरक्षित किए गए हैं, जिससे दोनों वर्गों को इश्यू में हिस्सा लेने का अतिरिक्त मौका मिलेगा.
IPO की तारीखें और निवेशकों का कोटा
इस इश्यू का एंकर बुक 8 जनवरी को खुलेगा, जबकि आम निवेशक 9 जनवरी से 13 जनवरी तक इसमें बोली लगा सकेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी को तय होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर 16 जनवरी से BSE और NSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. नेट पब्लिक इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा QIB, 15 फीसदी NII (HNI) और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा.
Coal India की 100 फीसदी हिस्सेदारी
Coal India इस कंपनी की इकलौती प्रमोटर है और फिलहाल उसके पास Bharat Coking Coal में 100 फीसदी हिस्सेदारी है. Bharat Coking Coal भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है, जिसने FY25 में देश के कुल घरेलू कोकिंग कोल प्रोडक्शन का 58.5 फीसदी हिस्सा अकेले पूरा किया था.
झरिया और रानीगंज से लेकर देशभर में मजबूत ऑपरेशंस
साल 1972 में स्थापित यह मिनी रत्न कंपनी झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला क्षेत्रों में कोकिंग कोल की माइनिंग और सप्लाई करती है. कंपनी का कोयला उत्पादन FY22 में 30.51 मिलियन टन से बढ़कर FY25 में 40.50 मिलियन टन हो गया है. हालांकि, FY26 की पहली छमाही में उत्पादन घटकर 15.75 मिलियन टन रहा है. सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 34 ऑपरेशनल माइंस हैं, जिनमें अंडरग्राउंड, ओपनकास्ट और मिक्स्ड माइंस शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी 5 कोल वॉशरी भी संचालित करती है और 7 मिलियन टन सालाना क्षमता वाली 3 नई वॉशरी विकसित कर रही है, जिससे स्टील इंडस्ट्री के लिए हाई क्वालिटी वाला कोयला उपलब्ध कराया जा सके.
मुनाफे और रेवेन्यू में आई गिरावट
FY25 में Bharat Coking Coal का शुद्ध मुनाफा 1,240 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 20.7 फीसदी कम है. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 13,802 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. FY26 की पहली छमाही में मुनाफा और भी ज्यादा घटकर 123.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि रेवेन्यू 5,659 करोड़ रुपये रहा. इस IPO के लिए IDBI Capital Markets & Securities और ICICI Securities को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढे़ं- खुलने से पहले ही दौड़ गया साल के पहले IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹86400 की कमाई; जानें डिटेल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.