Bharat Coking Coal IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, 2026 का पहला मेगा मेनबोर्ड इश्यू, ₹1071 करोड़ है साइज
नए साल की शुरुआत के साथ ही प्राथमिक बाजार में हलचल तेज हो गई है. सरकारी क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी निवेशकों के सामने नए अवसर लेकर आ रही है. वैल्यूएशन, सेक्टर की स्थिति और वित्तीय प्रदर्शन को लेकर बाजार में चर्चा बनी हुई है.
BCCL IPO: साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ निवेशकों के सामने आ चुका है. कोल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharat Coking Coal Limited (BCCL) ने अपने आईपीओ की घोषणा कर दी है. इस इश्यू के जरिए कंपनी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है, जिससे सरकारी कंपनियों के आईपीओ को लेकर बाजार में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है और इससे कंपनी की पैरेंट संस्था Coal India Limited अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बाजार में उतारेगी.
Bharat Coking Coal Limited Price Band
भारत कोकिंग कोल आईपीओ का प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह इश्यू कुल 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. ऊपरी प्राइस बैंड पर इस आईपीओ का कुल आकार करीब 1,071 करोड़ रुपये बैठता है. चूंकि यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी.
IPO की टाइमलाइन
एंकर निवेशकों के लिए बोली 8 जनवरी को खुलेगी. आम निवेशक 9 जनवरी से 13 जनवरी तक इस आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी के आसपास तय होने की संभावना है. रिफंड और ASBA फंड्स का अनब्लॉकिंग 15 जनवरी से शुरू होगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है. कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 1 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
वैल्यूएशन कितना आकर्षक
अगर वैल्यूएशन की बात करें, तो 23 रुपये के भाव पर आईपीओ का पीई रेशियो 8.65 गुना और 21 रुपये पर 7.89 गुना बैठता है. यह इंडस्ट्री के औसत पीई 17.16 गुना से काफी कम है. इसी वजह से वैल्यूएशन के लिहाज से यह आईपीओ निवेशकों को अपेक्षाकृत सस्ता नजर आता है.
आईपीओ का स्ट्रक्चर
इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए करीब 2.32 करोड़ शेयर और कोल इंडिया के पात्र शेयरधारकों के लिए 4.66 करोड़ शेयर आरक्षित किए गए हैं. बाकी हिस्से को क्यूआईबी, एनआईआई और रिटेल निवेशकों के बीच सेबी नियमों के अनुसार बांटा जाएगा. क्यूआईबी के लिए अधिकतम 50 फीसदी, NII के लिए कम से कम 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है.
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर IDBI Capital Markets & Securities और ICICI Securities हैं. वहीं, इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies है.
कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन
1972 में स्थापित भारत कोकिंग कोल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है. कंपनी झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में काम करती है. इसे 2014 में मिनी रत्न का दर्जा मिला था.
यह भी पढ़ें: Metal शेयरों में शानदार रैली, इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, Nalco- Hindustan Copper चमके, जानिए क्या है वजह
वित्तीय मोर्चे पर FY25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,240 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 1,564 करोड़ रुपये से कम है. FY25 में रेवेन्यू 13,803 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने FY24 में 39.11 मिलियन टन का रिकॉर्ड कोकिंग कोल उत्पादन किया और FY23 से FY25 के बीच उत्पादन में 5.8 फीसदी की सीएजीआर दर्ज की.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.