लिस्टिंग के साथ ₹96000 की कमाई! E to E Infra की तरह इस IPO का GMP भी बना रहा लखपति; जानें डिटेल्स

जनवरी की शुरुआत में SME सेगमेंट में इस कंपनी का IPO निवेशकों के बीच चर्चा में है. इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में मजबूत GMP ने इसे साल के पहले बड़े SME आकर्षणों में शामिल कर दिया है. जानें क्या है कंपनी का बिजनेस और इश्यू में दांव लगाने के नियम.

दौड़ गया इस आईपीओ का जीएमपी Image Credit: @Canva/Money9live

Gabion Tech India IPO GMP: नए साल की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन प्राइमरी मार्केट में मेनबोर्ड IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए फिलहाल एक PSU कंपनी पर नजर है. वहीं, SME सेगमेंट में गतिविधियां तेज होने लगी हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में तीन SME कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं और इनमें सबसे पहले Gabion Technologies India का IPO खुलने वाला है. खास बात यह है कि इश्यू खुलने से पहले ही इस कंपनी के IPO ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.

कंपनी के IPO के बारे में?

Gabion Technologies India की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और कंपनी स्टील गैबियन व जियो-सिंथेटिक्स से जुड़े कारोबार में सक्रिय है. IPO के जरिए कंपनी कुल 29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 1 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखे गए हैं, जबकि 28 करोड़ रुपये का हिस्सा नेट पब्लिक इश्यू के तौर पर बाजार में आएगा. कंपनी का यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें प्रमोटर्स की ओर से कोई शेयर बिक्री नहीं की जाएगी. यह IPO 6 जनवरी को खुलेगा और 8 जनवरी को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने 76 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और एक लॉट में 1600 शेयर रखे गए हैं.

कौन कितना लगा सकता है निवेश?

निवेश की बात करें तो इस SME IPO में रिटेल निवेशकों को कम से कम और अधिकतम 2 लॉट यानी 3200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर के हिसाब से रिटेल निवेशकों को करीब 2.59 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा. वहीं, S-HNI कैटेगरी के निवेशक न्यूनतम 3 लॉट और अधिकतम 7 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जबकि B-HNI निवेशकों के लिए 8 लॉट से ज्यादा की बोली लगाने का विकल्प मौजूद है. SME IPO होने के कारण इसमें निवेश की राशि सामान्य IPO की तुलना में अधिक रहती है, जिसे निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए.

ग्रे मार्केट का हाल?

इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में Gabion Technologies India IPO का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, 5 जनवरी 2026 को IPO का GMP बढ़कर 30 रुपये तक पहुंच गया है. इससे पहले 3 और 4 जनवरी को यह 27 रुपये के स्तर पर था. मौजूदा GMP के हिसाब से अगर IPO का ऊपरी प्राइस बैंड 81 रुपये माना जाए, तो इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत करीब 111 रुपये हो सकती है. यानी निवेशकों को लगभग 37 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कितनी हो सकती है कमाई?

एक लॉट पर अनुमानित मुनाफा करीब 48,000 रुपये बैठता है और चूंकि रिटेल निवेशकों को दो लॉट लेने होते हैं, ऐसे में संभावित कुल फायदा 96,000 रुपये तक हो सकता है. मालूम हो कि कुछ समय पहले ही ई टू ई इंफ्रा की लिस्टिंग ने भी निवेशकों की बंपर कमाई कराई थी. हालांकि, यह साफ करना जरूरी है कि GMP सिर्फ एक संकेत होता है और असली लिस्टिंग इससे अलग भी हो सकती है.

कंपनी के बारे में

कंपनी के बिजनेस मॉडल पर नजर डालें तो Gabion Technologies India Ltd जियो-टेक्निकल इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. यह डबल ट्विस्टेड स्टील वायर मैश गैबियन, डिफेंस गैबियन, रॉकफॉल प्रोटेक्शन सिस्टम, जियोमैट, जियो ग्रिड, जियोटेक्सटाइल और अन्य जियो-सिंथेटिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, सिंचाई, खनन, डिफेंस, रिटेनिंग वॉल और ढलानों की सुरक्षा जैसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में किया जाता है. कंपनी भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी सेवाएं देती है.

कंपनी का काम

अब तक Gabion Technologies 76 बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुकी है, जिनकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 12,760 करोड़ रुपये बताई जाती है. इनमें सड़क, रेलवे, एनर्जी, डिफेंस, प्राइवेट कमर्शियल और वॉटर रिसोर्स से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी का मजबूत प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ा कारोबार इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

ये भी पढ़ें- सरकारी दवाओं की सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री! IPO के लिए DRHP दाखिल, डिटेल देखें

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.