सरकारी दवाओं की सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री! IPO के लिए DRHP दाखिल, डिटेल देखें

सरकारी दवाओं की सप्लाई से जुड़ी एक फार्मा कंपनी ने कैपिटल मार्केट में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी का कारोबार पूरी तरह सरकारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित है और इसका नेटवर्क देश के लगभग सभी राज्यों तक फैला हुआ है. निवेशकों के लिए यह डेवलपमेंट अहम माना जा रहा है.

Upcoming IPO: भारत के फार्मा सेक्टर से जुड़ी एक और कंपनी ने शेयर बाजार की ओर कदम बढ़ा दिया है. सरकारी दवाओं की आपूर्ति पर केंद्रित Hindustan Laboratories Limited ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. कंपनी की पहचान खास तौर पर सरकारी संस्थानों को किफायती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने वाली फार्मा कंपनी के रूप में है, और अब वह पब्लिक मार्केट से पूंजी जुटाने की तैयारी में है.

क्या करती है Hindustan Laboratories

Hindustan Laboratories Limited एक भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो बड़े पैमाने पर जेनेरिक दवाओं का निर्माण और सप्लाई करती है. कंपनी का पूरा कारोबार बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) मॉडल पर आधारित है. यानी इसकी दवाएं सीधे केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों को सप्लाई की जाती हैं. ये दवाएं उन ब्रांडेड दवाओं का विकल्प होती हैं, जिनके पेटेंट खत्म हो चुके होते हैं और जो आम तौर पर महंगी होती हैं.

कंपनी अपनी दवाओं की सप्लाई भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़े प्रोजेक्ट्स के तहत करती है. इसके अलावा राज्य सरकारों और उनसे जुड़ी संस्थाओं को भी दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. कंपनी अपनी दवाएं कभी ब्रांड नाम से तो कभी जेनेरिक नाम से सप्लाई करती है, लेकिन सभी उत्पादों पर Hindustan Laboratories का लोगो होता है, जिससे गुणवत्ता और पहचान बनी रहती है.

देशभर में फैला नेटवर्क, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत

Hindustan Laboratories की मौजूदगी देश के लगभग हर हिस्से में है. सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों के दौरान कंपनी ने 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी दवाओं की आपूर्ति की. वित्त वर्ष 2025 में भी कंपनी का कवरेज उतना ही व्यापक रहा.

कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विविध है. इसमें एंटी-डायबिटिक, एंटी-इन्फेक्टिव, कार्डियक, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल, पेन किलर, रेस्पिरेटरी, न्यूट्रिशनल और विटामिन सप्लीमेंट्स जैसी कई कैटेगरी की दवाएं शामिल हैं. ये दवाएं तीव्र और पुरानी , दोनों तरह की बीमारियों के इलाज में उपयोग होती हैं.

यह भी पढ़ें: Bharat Coking Coal IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, 2026 का पहला मेगा मेनबोर्ड इश्यू, ₹1071 करोड़ है साइज

IPO का ढांचा और इस्तेमाल

DRHP के मुताबिक, यह आईपीओ कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों तक का होगा. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल, दोनों शामिल हैं. फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव है. इस आईपीओ के लिए Choice Capital Advisors Private Limited को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.