SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 1.4 अरब डॉलर के IPO के लिए 9 बैंकों से किया संपर्क, जानें कितनी हो सकती है कंपनी की कुल वैल्यू
SBI Funds Management IPO: लोगों ने पहचान न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि बातचीत प्राइवेट है. उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों को जल्द ही औपचारिक रूप दिया जाएगा. यह प्लान किया गया ऑफर पिछले महीने ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शानदार डेब्यू के बाद आया है.
SBI Funds Management IPO: SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने एक प्रस्तावित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 9 बैंकों को हायर किया है, जिससे 2026 की पहली छमाही में लगभग 1.4 अरब डॉलर जुटाए जा सकते हैं. मनीकंट्रोल के अनुसार, लोगों ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी ने शेयर बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस बैंक लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और सिटीग्रुप इंक., एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प. की लोकल यूनिट्स को चुना है.
कितनी हो सकती है कंपनी की वैल्यू?
लोगों ने पहचान न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि बातचीत प्राइवेट है. उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों को जल्द ही औपचारिक रूप दिया जाएगा और कंपनी की वैल्यू लगभग 14 अरब डॉलर हो सकती है. लोगों ने बताया कि बातचीत चल रही है और ऑफर की डिटेल्स बदल सकती हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, अमुंडी SA, SBI फंड्स मैनेजमेंट और बैंकों ने इस पर कमेंट करने से मना कर दिया.
ICICI प्रूडेंशियल के बाद आया ऑफर
यह प्लान किया गया ऑफर पिछले महीने ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शानदार डेब्यू के बाद आया है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा फंड हाउस है, जिसने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में 1.2 अर डॉलर जुटाए थे, जिसे 39 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था और जिसके लिए उसने रिकॉर्ड 18 बैंकों को हायर किया था. ICICI प्रूडेंशियल AMC की मौजूदा वैल्यू लगभग 14 अरब डॉलर है.
सबसे व्यस्त आईपीओ मार्केट
ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा के अनुसार, 2025 में भारत नई लिस्टिंग के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक था, जिसमें कंपनियों ने लगभग 22.36 अरब डॉलर जुटाए, जो पिछले साल के 21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड को पार कर गया. SBI फंड्स मैनेजमेंट का मालिकाना हक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अमुंडी के पास है. पार्टनर्स ने पिछले साल कहा था कि वे IPO के ज़रिए कुल 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लिस्टिंग के साथ ₹96000 की कमाई! E to E Infra की तरह इस IPO का GMP भी बना रहा लखपति; जानें डिटेल्स
सरकारी दवाओं की सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री! IPO के लिए DRHP दाखिल, डिटेल देखें
एक और PSU IPO में फिर बनेगा बंपर पैसा! GMP दे रहा 70% लिस्टिंग गेन का इशारा; कितना और कब लगाना होगा पैसा
