एक और PSU IPO में फिर बनेगा बंपर पैसा! GMP दे रहा 70% लिस्टिंग गेन का इशारा; कितना और कब लगाना होगा पैसा

भारत सरकार की एक बड़ी कोयला कंपनी Bharat Coking Coal Limited अपना IPO लेकर आ रही है. भारत की इस दिग्गज कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी का IPO 9 जनवरी से खुलने जा रहा है. कंपनी स्टील और पावर सेक्टर के लिए जरूरी कोयला सप्लाई करती है.

Bharat Coking Coal Image Credit: Canva/Money9 live

Bharat Coking Coal: सरकारी कंपनियों के IPO हमेशा निवेशकों के बीच खास दिलचस्पी पैदा करते हैं. वजह साफ है. मजबूत बैकग्राउंड, स्थापित बिजनेस और लंबे समय से चल रहा ऑपरेशन. अब इसी कड़ी में भारत सरकार की एक बड़ी कोयला कंपनी Bharat Coking Coal Limited अपना IPO लेकर आ रही है. भारत की इस दिग्गज कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी का IPO 9 जनवरी से खुलने जा रहा है. कंपनी स्टील और पावर सेक्टर के लिए जरूरी कोयला सप्लाई करती है. बाजार में इस IPO को लेकर पहले से ही चर्चा है, क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी मजबूत बताया जा रहा है.

कब खुलेगा और कब बंद होगा IPO

भारत कोकिंग कोल का IPO गुरुवार, 9 जनवरी को खुलेगा. निवेशक इसमें सोमवार, 13 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. शेयरों की लिस्टिंग की संभावित तारीख 16 जनवरी बताई जा रही है. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. कंपनी ने IPO के लिए शेयर का प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

यह IPO पूरी तरह से OFS है. यानी कंपनी को इस IPO से सीधे कोई पैसा नहीं मिलेगा. कुल 46.57 करोड़ शेयर इस इश्यू में बेचे जाएंगे. इसके जरिए सरकार करीब 1,068.78 करोड़ रुपये जुटाएगी. भारत सरकार और CIL इस कंपनी के प्रमोटर हैं. बाकी शेयरों में से 50 प्रतिशत QIB यानी बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हैं. 15 प्रतिशत शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं.

डिटेलजानकारी
IPO खुलने की तारीख9 से 13 जनवरी, 2026
लिस्टिंग की तारीखशुक्रवार, 16 जनवरी, 2026
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड21 से 23 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज600 शेयर
सेल टाइपOFS
इश्यू टाइपबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE और NSE
कर्मचारियों को छूट1 रुपये प्रति शेयर
कुल इश्यू साइज465700000 शेयर (करीब 1071 करोड़ रुपये तक)
इश्यू से पहले शेयर होल्डिंग4,65,70,00,000 शेयर
इश्यू के बाद शेयर होल्डिंग4,65,70,00,000 शेयर

ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या बता रहा है

IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 16.5 रुपये है. इसका मतलब यह है कि शेयर की लिस्टिंग पर 70 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा मिलने का संकेत मिल रहा है. हालांकि ग्रे मार्केट के आंकड़े बदलते रहते हैं.

तारीखIPO प्राइस (₹)GMP (₹)अनुमानित लिस्टिंग प्राइस (₹)अनुमानित मुनाफा
05-01-202623.0016.5039.50 (71.74%)9,900
04-01-202623.0016.2516.25 (0.00%)
03-01-202623.0013.0013.00 (0.00%)

कंपनी का कारोबार और नेटवर्क

1972 में बनी यह कंपनी झारखंड के धनबाद में स्थित है. यह कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और वॉश्ड कोल का प्रोडक्शन करती है. सितंबर 2025 तक कंपनी के पास कुल 34 चालू खदानें हैं. इनमें अंडरग्राउंड, ओपनकास्ट और मिक्स्ड माइंस शामिल हैं. सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी ने 123.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. इस दौरान उसका रेवेन्यू 6,311.51 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल मुनाफा 1,240.18 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 14,401.63 करोड़ रुपये रहा. IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,711 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.

डेटा सोर्स: Chittorgarh

यह भी पढ़ें: Metal शेयरों में शानदार रैली, इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, Nalco- Hindustan Copper चमके, जानिए क्या है वजह

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.