Borana Weaves IPO में आज से निवेश का मौका, GMP तगड़ा, न्यूनतम राशि 14904 रुपये; जानें अहम डिटेल
आज से एक नया मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहा है. जिसका GMP काफी अच्छा है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट जिसमें 69 शेयर हैं, के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब से 216 और लॉट साइज 69 के हिसाब से 14,904 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.

Borana Weaves IPO: आज, 20 मई से Borana Weaves IPO आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो 22 मई 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 27 मई को BSE, NSE पर होनी है. इस IPO के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट अच्छी-खासी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Borana Weaves IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट जिसमें 69 शेयर हैं, के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब से 216 और लॉट साइज 69 के हिसाब से 14,904 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. छोटे निवेशक इसके लिए कम से कम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कंपनी का फाइनेंशियल
पीरियड | 31 Dec 2024 | 31 Mar 2024 | 31 Mar 2023 |
टोटल एसेट | 149.67 | 137.05 | 74.98 |
टोटल रेवेन्यू | 215.71 | 199.6 | 135.53 |
PAT | 29.31 | 23.59 | 16.30 |
नेट वर्थ | 76.55 | 47.39 | 24.11 |
देनदारियां | 54.03 | 69.1 | 38.89 |
GMP दे रहा अच्छी लिस्टिंग के साइन
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, Borana Weaves IPO के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 मई को सुबह के 10 बजे तक 55 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है. इस हिसाब से इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 271 रुपये हो सकती है. इसका मतलब है कि आईपीओ के लिस्टिंग दिन पर लगभग 25.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि यही होता दिखे.
कितना हिस्सी किसके लिए रिजर्व
IPO का 75 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है, वहीं इश्यू का महज 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए रखा गया है.
Borana Weaves IPO के लिए जरूरी तिथि (टेंटटिव)
- IPO खुलने की तिथि- 20 मई 2025
- IPO बंद होने की तारीख- 22 मई 2025
- शेयर अलॉटमेंट होने की तिथि- 23 मई 2025
- रिफंड इनिसिएशन- 26 मई 2025
- लिस्टिंग की तिथि- 27 मई 2025
Borana Weaves IPO का प्रबंधन
इस IPO के लिए लीड मैनेजर SBeeline Capital Advisors Pvt Ltd. को रखा गया है. वहीं, KFin Technologies को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
Borana Weaves, साल 2020 में शुरू हुई थी और यह कंपनी सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है. यह फैब्रिक आगे चलकर डाईंग और प्रिंटिंग के लिए विभिन्न उद्योगों में प्रयोग होता है, जैसे फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

मई में होगी IPO की बौछार! 6 कंपनियां खुलने को तैयार, फार्मा और रिन्यूएबल एनर्जी से है वास्ता

Borana Weaves IPO: बजाज ब्रोकिंग ने बताई निवेश की रणनीति, GMP में अभी से आने लगा उबाल!

Coal India की इन दो कंपनियों का आ रहा IPO, जानें कब होगी DRHP फाइलिंग
