जोश में थी GMP की उड़ान, अब IPO खुलने से दो दिन पहले ही टूटने लगा प्राइस; क्या आपके निवेश लिस्ट में है ये शेयर
पिछले कुछ दिनों से बाजार में एक नए आईपीओ को लेकर खूब हलचल रही थी. शुरुआत में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम तेज रफ्तार से ऊपर चढ़ा और निवेशकों में उत्साह दिखा. लेकिन अब अचानक इसमें सुस्ती आने लगी है. सवाल यही है कि क्या लिस्टिंग के दिन यह उम्मीदों पर खरा उतरेगा?

ग्रे मार्केट में पिछले कुछ दिनों से एक नए आईपीओ की जोरदार चर्चा हो रही थी. शुरुआत में इसका प्रीमियम तेजी से ऊपर चढ़ा और निवेशकों की उम्मीदों को पंख लग गए. लेकिन जैसे-जैसे सब्सक्रिप्शन की तारीख करीब आई, इसके रुख में बदलाव दिखने लगा. अब हालात यह हैं कि लॉन्च से महज दो दिन पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम थम सा गया है और इसमें गिरावट दर्ज हो रही है. यह आईपीओ है – श्रीजी शिपिंग ग्लोबल.
IPO का प्राइस बैंड और अन्य जानकारी
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 18 अगस्त को होगा. लॉट साइज 58 शेयरों का है और इसी के गुणकों में निवेश किया जा सकता है.
इस पब्लिक इश्यू में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए और 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित है.
आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इसमें 1.6 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और अगर ऊपरी प्राइस बैंड पर इश्यू प्राइस तय हुआ तो कुल साइज करीब 410.71 करोड़ रुपये का होगा. जुटाई गई रकम में से 251.2 करोड़ रुपये सुप्रामैक्स कैटेगरी के ड्राई बल्क कैरियर्स खरीदने पर खर्च होंगे. करीब 23 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी रकम कॉर्पोरेट कामकाज में इस्तेमाल होगी.
कंपनी का कारोबार
जामनगर बेस्ड श्रीजी ग्रुप की यह प्रमुख इकाई शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में काम करती है. कंपनी खासकर ड्राई बल्क कार्गो पर ध्यान देती है और भारत के पश्चिमी तट तथा श्रीलंका के गैर-मेजर पोर्ट्स और जेट्टी पर सेवाएं देती है. अब तक कंपनी ने कांडला, नवलखी, मघदल्ला, भावनगर, बेदी, धरमतार और पुट्टलम सहित 20 से ज्यादा पोर्ट्स पर सेवाएं दी हैं.
GMP की चाल कैसी रही?
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का मूड बदलता रहा है. 11 अगस्त को इसका जीएमपी 9.5 रुपये था, जो अगले ही दिन उछलकर 30 रुपये तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ. 14 अगस्त को यह 29 रुपये और फिर अगले दिन 26 रुपये पर आ गया. खास बात यह है कि सब्सक्रिप्शन खुलने से दो दिन पहले भी इसका जीएमपी 26 रुपये पर अटका हुआ है. हालांकि राहत की खबर ये है कि मौजूदा हालात में भी प्रति शेयर अनुमानित लाभ 10.32 फीसदी बन रहा है.
लिस्टिंग कब होगी?
शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को तय होगा और 25 अगस्त को रिफंड व डिमैट ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होगी. कंपनी का शेयर 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO से पहले कंपनी को मिली बड़ी डील, इस फर्म ने 250 करोड़ रुपये का किया निवेश; बदल गया इश्यू साइज

सब्सक्रिप्शन बंद फिर भी बढ़ रहा GMP, ₹306 करोड़ वाला IPO अब कितने पर हो सकता है लिस्ट; जानें विस्तार में

क्या Waaree Energies जैसा इस सोलर कंपनी का IPO मचाएगा धमाल, सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई तेजी; जानें कैसा है फंडामेंटल
