Infosys से लेकर IOCL तक… सोमवार को इन 9 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, मिल सकता है मोटी कमाई का मौका
सोमवार 18 अगस्त को कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. इनमें इन्फोसिस, इंडियन ऑयल, अशोक लेलैंड, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया और अन्य शामिल हैं. गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ.

Stock in News: सोमवार को शेयर बाजार पर निवेशकों की नजर रहेगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि बीते हफ्ते देश और दुनिया में काफी हलचल देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. इनमें जीएसटी सुधार, ट्रंप-पुतिन मुलाकात, ट्रंप की भारत पर टैरिफ नीति, मुद्रास्फीति का रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना, ब्याज दरों में कमी और मानसून का अच्छा प्रदर्शन शामिल हैं. यही कारण है कि कुछ स्टॉक्स पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी. आइए, इन स्टॉक्स को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं.
सोमवार 18 अगस्त को कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. इनमें इन्फोसिस, इंडियन ऑयल, अशोक लेलैंड, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया और अन्य शामिल हैं. गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. सेंसेक्स 57.75 अंक बढ़कर 80,597.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 11.95 अंक बढ़कर 24,631.30 पर रहा.
इन्फोसिस (Infosys)
IT कंपनी इन्फोसिस ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा कंपनी की सहायक कंपनी वर्सेंट ग्रुप में 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. यह डील 233.25 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1,336 करोड़ रुपये) में होगा. इन्फोसिस और टेल्स्ट्रा मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएंगे, जो ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को एआई और क्लाउड सॉल्यूशंस देगा. इस खबर से इन्फोसिस के शेयरों पर असर पड़ सकता है.

इंडियन ऑयल (IOCL)
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में 5,688.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. यह पिछले साल की समान तिमाही के 2,643.18 करोड़ रुपये से दोगुना से ज्यादा है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद रिटेल कीमतें स्थिर रखने से कंपनी का मार्जिन बढ़ा. यह खबर कंपनी के शेयरों को प्रभावित कर सकती है.


अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility)
अमारा राजा का मुनाफा जून 2025 तिमाही में 33 फीसदी घटकर 164.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 249.12 करोड़ रुपये था. ज्यादा खर्चों की वजह से मुनाफा कम हुआ. इस खबर से शेयर की कीमत पर असर पड़ सकता है.

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)
अशोक लेलैंड ने जून 2025 तिमाही में 19.44 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया, जो 657.72 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल यह 550.65 करोड़ रुपये था. रिकॉर्ड बिक्री की वजह से मुनाफा बढ़ा. यह कंपनी के शेयरों के लिए अच्छी खबर है.


हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper)
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर का मुनाफा जून 2025 तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 134.28 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल 113.40 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम 500.44 करोड़ से बढ़कर 526.65 करोड़ रुपये हुई. यह शेयरधारकों के लिए पॉजिटिव खबर है.


इनॉक्स विंड (Inox Wind)
इनॉक्स विंड का मुनाफा जून 2025 तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 97.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 41.59 करोड़ रुपये था. ज्यादा इनकम की वजह से मुनाफा बढ़ा. यह शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत कर सकता है.

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals)
ग्लेनमार्क का मुनाफा जून 2025 तिमाही में 86 फीसदी घटकर 46.97 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 340.24 करोड़ रुपये था. अमेरिका में एक मुकदमे के निपटारे के लिए प्रावधान की वजह से मुनाफा कम हुआ. यह शेयर की कीमत को प्रभावित कर सकता है.

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
वोडाफोन आइडिया का घाटा जून 2025 तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 6,426.7 करोड़ रुपये था. वित्तीय लागत बढ़ने से घाटा बढ़ा. यह खबर शेयरधारकों के लिए चिंता का विषय हो सकती है.

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure)
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा जून 2025 तिमाही में 45 फीसदी बढ़कर 202.4 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल 139.9 करोड़ रुपये था. आय 1,971.6 करोड़ से बढ़कर 2,164.5 करोड़ रुपये हुई. यह कंपनी के शेयरों के लिए अच्छी खबर है.


डेटा सोर्स: BSE, Groww, Screener
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories

ऑटो और सीमेंट शेयर बने हीरो, जानें वो 5 वजहें, जिससे शेयर बाजार में आई 1100 अंकों की तेजी

GST रिफॉर्म ने बाजार में फूंकी जान, सेंसेक्स 1100 चढ़ा, निफ्टी 25000 पर; ऑटो और FMCG के शेयरों में बंपर उछाल

GST में सुधार के ऐलान से 10% तक कम हो सकती है कीमतें, इन 4 सेक्टर्स को फायदा, शेयर पर रखें नजर
