₹877 करोड़ वाले IPO का कमाल! सब्सक्रिप्शन सुस्त लेकिन GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग गेन का बढ़ा अनुमान

इस कंपनी के 877.50 करोड़ रुपये के IPO ने पहले दिन सब्सक्रिप्शन में कमजोर प्रदर्शन किया, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम अचानक तेज हो गया. GMP में बढ़त के बाद निवेशकों के लिए लिस्टिंग गेन का अनुमान बेहतर हो गया है. जानें क्या है आईपीओ की जानकारियां.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Capillary Technologies India IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में फिलहाल 2 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियां हैं. वहीं, SME सेगमेंट में भी कुछ कंपनियां हैं लेकिन उनके इश्यू बंद हो चुके हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट वाले एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका नाम Capillary Technologies India है. आईपीओ मार्केट में इस कंपनी का आज पहला दिन था. खुलते ही इस इश्यू के सुस्त पड़े जीएमपी को रफ्तार मिल गई. हालांकि, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर इश्यू को निवेशकों की ओर से निराशा हाथ लगी. आइए विस्तार से सभी की जानकारी देते हैं.

सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर कैसा प्रदर्शन?

पहले दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. आईपीओ पूरी तरह से भर भी नहीं पाया है. इश्यू को कुल 0.29 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 0.28 गुना, एंप्लॉय की ओर से 0.91 गुना सब्सक्राइब किया गया है. हालांकि, इश्यू अभी दो दिन और खुला रहेगा, ऐसे में सब्सक्रिप्शन रेट के बढ़ने की उम्मीद है.

GMP में कितनी आई तेजी?

ग्रे मार्केट पर कैपिलैरी टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 9 नवंबर को लिस्ट हो गया था. उस दिन से कल तक यानी 13 नवंबर तक इश्यू का जीएमपी शून्य पर ही रहा लेकिन आईपीओ के खुलते ही यानी 14 नवंबर को इसमें तेजी आ गई. कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 5.20 फीसदी की तेजी के संकेत दे रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 30 रुपये और प्रति लॉट 750 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी इश्यू की लिस्टिंग 577 रुपये (प्राइस बैंड) की जगह 607 रुपये पर हो सकती है.

IPO की जानकारी

कैपिलैरी टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 14 नवंबर यानी आज खुला और 18 नवंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के लिए कंपनी ने 549 रुपये से 577 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 25 शेयर शामिल हैं. इश्यू के जरिये कंपनी 877.50 करोड़ रुपये चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू के जरिये 345 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 532.50 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के बाद इश्यू की लिस्टिंग 21 नवंबर को NSE BSE पर हो सकती है. आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम  14,425 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- ₹500 करोड़ वाला ये IPO होगा फुस्स? SBI Securities ने जारी की रिपोर्ट, बताया क्या करें निवेशक; जानें GMP का हाल

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO दूसरे दिन 0.40 गुना हुआ सब्सक्राइब, एक दिन और मिलेगा दांव लगाने का मौका; जानें कैसा है GMP

Tenneco IPO: 58.83x सब्सक्रिप्शन के साथ बंद GMP ने भी लगाई छलांग, धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ी

₹500 करोड़ वाला ये IPO होगा फुस्स? SBI Securities ने जारी की रिपोर्ट, बताया क्या करें निवेशक; जानें GMP का हाल

Tenneco vs Fujiyama IPO: एक का GMP भर रहा फर्राटा तो दूसरे का नहीं खुला खाता, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कौन आगे

IPO नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में सेबी, प्लेज्ड शेयरों के लॉक-इन का पेच होगा हल और डिस्क्लोजर आसान

PhysicsWallah IPO आखिरी दिन तक 1.81 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में जोरदार गिरावट; जानें कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत