Delta Autocorp IPO: GMP के साथ सब्सक्रिप्शन में भी आई दमदार तेजी, चेक करें क्या है लेटेस्ट स्टेटस
Delta Autocorp का इश्यू 7 जनवरी को प्राइमरी मार्केट में खुला था जिसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 9 जनवरी तक का समय है. इसके लिए कंपनी ने 123-130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है जिसके एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल हैं. जानें लेटेस्ट GMP सहित सब्सक्रिप्शन रेट.

Delta Autocorp के IPO को प्राइमरी मार्केट में आए दो दिन हो चुका है. इश्यू के जरिये कंपनी 54.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 50.54 करोड़ रुपये कीमत वाले 38.88 लाख का फ्रेश इश्यू और 4.06 करोड़ रुपये मूल्य वाले 3.12 लाख ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयर भी शामिल हैं. ग्रे मार्केट से सब्सक्रिप्शन रेट तक, हर जगह कंपनी के इश्यू में तेजी देखी जा रही है. आइए आज का सब्सक्रिप्शन स्टेटस और जीएमपी की जानकारी देते हैं.
ग्रे मार्केट में Delta Autocorp का हाल
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. GMP में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खबर लिखते वक्त (07:10 PM) तक, ग्रे मार्केट में कंपनी का इश्यू 89.23 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ कंपनी अपने निवेशकों को 116 रुपये का मुनाफा दे सकती है. इश्यू प्राइस 130 रुपया प्रति शेयर है यानी कंपनी की लिस्टिंग 246 रुपये पर हो सकती है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने के दूसरे दिन कंपनी के सब्सक्रिप्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले दिन यानी 7 जनवरी को कंपनी के इश्यू को कुल 13.81 गुना बोलियां मिली थी. दूसरे दिन यानी 8 जनवरी को निवेशकों ने इश्यू को कुल 58.55 गुना सब्सक्राइब कर दिया है. इसमें सबसे अधिक बोली 98.49 गुना, रिटेल निवेशकों ने लगाई है.
उसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 39.76 गुना और क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स बायर्स (QIB) ने 2.71 गुना सब्सक्राइब किया है. यानी कंपनी की ओर से कुल जारी 27,36,000 शेयरों के बदले निवेशकों ने अब तक 16,01,89,000 शेयरों पर बोली लगाई है.
IPO की जानकारी
Delta Autocorp का इश्यू 7 जनवरी को खुला था जिसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 9 जनवरी तक का समय है. इसके लिए कंपनी ने 123-130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है जिसके एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल हैं. यानी निवेशकों को इस इश्यू में निवेश करने के लिए कम से कम 1,23,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या करती है कंपनी?
डेल्टा ऑटोकॉर्प की शुरुआत 2016 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से दो और तीन व्हीकल वाले इलेक्ट्रिक वाहन बनाती और बेचती है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने वाहनों के लिए डिजाइन के साथ उनके कंपोनेंट की सप्लाई भी करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.
Latest Stories

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO पर टूट पड़े QIB, इतना हुआ सब्सक्राइब; जान लीजिए कितना है GMP

IPO में जोरदार शुरुआत! 100 रुपये के पार GMP, Anthem Biosciences को पहले दिन कैसा मिला रिस्पॉन्स

Anthem Biosciences IPO: अब तक 0.21 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP भी पहुंचा ₹101
